मऊरानीपुर से शिवपुरी लौटकर आई भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुजन
शिवपुरी- पहली बार भगवान शिव की नगरी शिवपुरी में भगवान श्रीराधा-कृष्ण के विवाह उपरांत नगरा आगमन पर भव्य स्वा गया गया। शहर के स्थानीय झांसी रोड़ स्थित श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा की शुरूआत हुई जिसमें भगवान श्रीराधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियां प्रतिमा स्वरूप में निकाली गई। यहां डीजे-ढोल-बैण्ड और घोड़े पर सवार होकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिस पर धर्मलाभ लेने के लिए सेवाभावीजन आगे आए।
सर्वप्रथम वर पक्ष के रूप में भगवान श्रीकृष्ण की बारात के लाभार्थी माता-पिता कीर्तिशेष नंदकिशोर डेंगर- श्रीमती कमलादेवी डेंगरे व उनके (पुत्र)अनिल डेंगर-श्रीमती ज्योति डेंगर (पुत्रवधु) रहे जिनके द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बारात जिला मुख्यालय शिवपुरी से मऊरानीपुर के लिए ले गए जहां वधु पक्ष की ओर से लाभार्थी परिवार श्रीमती श्वेता-मनीष अग्रवाल(लल्ले) के द्वारा भव्यता के साथ आगवानी की गई और विवाह संस्कार के बाद बारात का आगमन शिवपुरी हुआ और यहां भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का शैलेन्द्र पहारिया-शिवम पहारिया परिवार के द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया तत्पश्चात चौरासी क्षेत्रीय गहोई महासभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, मनोज बड़ेरिया, कपिल गुप्ता टीव्हीएस परिवार, मदन बड़कुल अध्यक्ष गहोई समाज, राजेन्द्र गुप्ता सेठ अध्यक्ष गहोई समाजसेवा समिति आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजनों के द्वारा श्रद्धाभाव के साथ इस भव्य शोभायात्रा की आगवानी की गई और स्वागत सत्कार करते हुए धर्मलाभ प्राप्त किया।
नगर में प्रथम बार हुए इस आयोजन को लेकर नगरवासियों ने लाभार्थी परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की तो वहीं भगवान की शोभायात्रा में श्रीराधा-कृष्ण के दर्शन करते हुए नाचते-गाते हुए भक्ति संगीत के साथ नगर में शोभायात्रा चलायमान रही। स्थानीय शंकर कॉलोनी निज निवास पर डेंगरे परिवार के द्वारा समस्त आगन्तुकजनों एवं धर्मप्रेमीजनों के लिए भगवान श्रीराधा-कृष्ण विवाह समारोह के रूप में आयोजित विशाल भण्डारा प्रसादी कराई गई जिसमें सभी ने सपरिवार शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment