श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर से जिला खेल अधिकारी ने दिखाई हरी झण्डीशिवपुरी- स्वच्छत और हरित वातावरण का संदेश देने के लिए शहर के जाधवसागर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर से फिट इंडिया साईक्लोथोन का आयोजन जिला खेल और युवा कल्याण विभाग शिवपुरी के द्वारा किया गया। यहां स्थानीय खेल परिसर में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे एवं मप्र क्रिकेट कोच अरूण सिंह सर के द्वारा सर्वप्रथम फिट इंडिया साईक्लोथोन में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हरेक व्यक्ति के लिए आवश्यक है और भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में साईक्लोथोन कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फिट इंडिया साईक्लोथाने का यह आयोजन किया गया है
ताकि हरेक व्यक्ति ना केवल स्वयं स्वच्छता और हरित वातावरण को अपनाऐं बल्कि वह इसमें सहभागिता प्रदान करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक कर सके। इस फिट इंडिया साईक्लोथोन में समस्त कर्मचारी-खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी प्रात: 8 बजे एकत्रित होकर श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर से साईक्लोथोन के रूप में हरी झण्डी मिलने के बाद निकले और नगर का भ्रमण करते हुए दो बत्ती छत्री रोड़ की परिक्रमा करते हुए पुन: खेल परिसर पहुंचकर साईक्लोथाने का समापन किया गया।
इस साईक्लोथोन में खेल विभाग के सभी प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं अन्य लोगों ने साईकिल के साथ भाग लेकर स्वच्छता और हरित वातावरण का संदेश दिया। सभी साईक्लोथोन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगो में जागरुकता लाना, दैनिक जीवन में साइकलिंग को बढ़ाना देना और वायु प्रदूषण को दूर करना है। इसकी शुरुआत 17 दिसंबर 2024 को मनसुख मंडाविया युवा और खेल मंत्री भारत सरकार द्वारा की गई थी। आगे भी इस तरह के आयोजन विभाग द्वारा लगातार किये जाएगे। समापन में श्रेष्ठ स्तर के खिलाडिय़ों को टी-शर्ट वितरित की गई।
No comments:
Post a Comment