---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 8, 2025

महिलाओं के लिए समान अवसरों के माहौल को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है महिला दिवस : रश्मि गुप्ता


शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में महिला दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में महिला दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रूप में डॉ. रश्मि गुप्ता अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, मुख्य वक्ता के रूप विधिक अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र चड्ढार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनके जैन, डॉ. एन एस खण्डेलवाल एवं महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर उपस्थित थे।
कार्यक्रम को डॉ. रश्मि गुप्ता ने संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सबसे पहले अमेरिका में 1909 में महिला दिवस मनाया गया था। तब करीब 15000 महिलाओं ने न्यूयॉर्क सिटी में वोटिंग के अधिकार, काम के घंटे कम करने व बेहतर वेतन की मांग को लेकर आंदोलन किया था। 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने थीम के साथ इसे मनाना शुरू किया। तब से हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है। यह थीम लैंगिक समानता की तत्काल आवश्यकता पर जोर देती है। महिलाओं के उत्थान और सुरक्षा के लिए हर नारी को जागरूक करना आवश्यक है। जिस तरह से परिवार की गाड़ी दोनों पहियों के बल पर ही आगे बढ़ती है, उसी तरह से देश व दुनिया का रथ भी नर-नारी, दोनों के सहयोग से ही खिंच सकेगा। मौके पर मुख्य वक्ता डॉ वीरेन्द्र चड्ढार ने महाविद्यालय के छात्राओं एवं एन.एन.सी की कैडिटो विधिक अधिकारों पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनके जैन एवं महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ. एन एस खण्डेलवाल एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेणू राय का अहम योगदान रहा।  

No comments:

Post a Comment