शिवपुरी जिला इकाई के नवागत पदाधिकारी से की चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देशशिवपुरी- मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया म. प्र. की जिला इकाई महिला प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक का आयोजन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष इंदु जैन के द्वारा गेलेक्सी होटल में रखी जिसमे प्रांताध्यक्ष राजेंद्र झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र झा के साथ दौरे पर प्रांतीय कार्यकारिणी के संरक्षक एचसी जैन ज्योतिषाचार्य भी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष और संरक्षक का पुष्प आहार पहनकर सभी पदाधिकारी ने स्वागत किया। स्वागत उपरांत प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र झा ने सभी पदाधिकारी का एक-एक कर परिचय लिया, इसके बाद सभी ने अपने विचार रखे, महिला सदस्यों ने भी अपनी विचारधारा से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया।
नवागत पदाधिकारी की पहली बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र झा ने सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि पीडि़तों को न्याय दिलाने हर सदस्य सक्रिय रहे, इसके साथ ही यातायात नियमों का सभी को पालन कराए और प्रशासन से मिलकर जन जागरूकता मुहिम भी चलाएं। अंत में प्रांताध्यक्ष श्री झा ने अपने मार्गदर्शी उदबोधन से सभी का मनोबल बढ़ाया और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुश्री इंदु जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में महिला प्रकोष्ठ की ओर से एवं जिलाध्यक्ष आशीष सक्सेना एवं कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इसके साथ ही सफल आयोजन के लिए प्रांतीय सदस्य एवं जिला प्रभारी मधुर श्रीवास्तव संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश कमेटी के दिनेश कुमार गौड़ ने अध्यक्षा इंदु जैन को अध्यक्ष जिला इकाई आशीष, कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम शर्मा सहित सभी पदाधिकारियो को धन्यवाद और अनंत शुभकामनायें दी। इस बैठक में श्रीमती ज्योति सक्सेना, श्रीमती शिवानी भटनागर,पूजा यादव, श्रीमति मीतूशा सेन, कु.पवित्रा यादव, अरविंद श्रीवास्तव, मनोज अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, मुकुल श्रीवास, मोहन श्रीवास्तव, अनिल सक्सेना के साथ मानव अधिकार के संगठन मित्र के रूप में श्रीमती मोनिका चतुर्वेदी, श्रीमती भारती कसेरा, श्रीमती वंदना चौबे, श्रीमती अंजू सिंह,कु अंजू जैन, सुश्री हितक्षा गोस्वामी, श्रीमती सरिता अष्ठाना, विजय शर्मा इत्यादि सभी लोगों ने उपस्थित होकर सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment