होटल कमला हेरिटेज में तीन दिवसीय आयोजन में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
शिवपुरी। प्रेम और करुणा के पिता के रूप में पूजे जाने वाले अवतार मेहेर बाबा का जन्मोत्सव आयोजन शिवपुरी में वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के संस्थापक डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर साहब के नेतृत्व और सानिध्य में तीन दिवसीय जन्मोत्सव गरिमामयी ढंग से शिवपुरी के होटल कमला हेरिटेज में संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय जन्मोत्सव के अवसर पर यहां पर कई तरह के आयोजन किए गए जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया भारत ही नहीं अपितु विदेश के लोग भी यहां पर मौजूद थे।
सर्वप्रथम पोहरी रोड पर स्थित लॉर्ड मेहेर हाउस से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें अवतार मेहेर बाबा की तस्वीर को सजाकर शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया। जहां पर कई सामाजिक संस्थाओं और अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने फूल पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। रात्रि के समय होटल कमला हेरिटेज में ही एक सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मो के लोगो को आमंत्रित किया गया था जिसमें बेहटा गुरुद्वारा के प्रबंधक तेग बहादुर सिंह शिवपुरी से अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के विक्रम सिंह रावत एवं शिवपुरी के शहर काजी मौजूद रहे, जिन्होंने सद्भावना को लेकर भरी सभा में अपने विचार भी प्रकट किये।
जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने गुरुदेव की महिमा के बारे में मकान करते हुए कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि ऐसे सदगुरु के साथ में हम इतने गरिमामयी आयोजन का आनंद ले रहे हैं। इसी दौरान अवतार मेहेर बाबा के जीवन को लेकर के तरह की नई चर्चाऐं उपस्थित जन समुदाय को सुनने मिली। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के संस्थापक डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर साहब ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 फरवरी से तीन चार दिवसीय सदगुरुदेव अवतार मेहेर बाबा का जन्म दिवस ऐसे ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों में जीवन के प्रति चेतना को जागृत करना है।
इस बार हमारे द्वारा कमला हेरिटेज में कई तरह की आयोजन जैसे कि सद्भावना बैठक "सेवकाई में प्रभुताई" जैसे विषयों पर चर्चा की गई जहां पर गुरु के प्रति अपने भावों को प्रकट करते हुए लोगों ने जीवन जीने की कला भी सीखी। कई श्रद्धालुओं द्वारा कविताएं शेरो शायरी एवं भजन गीत प्रस्तुत किए गए इसी दौरान डॉ श्री गौर साहब ने जानकी सेना संगठन के मीडिया प्रमुख संजय आजाद को तत्काल उन्ही के ऊपर बनाई हुई कविता के लिए आसू कवि कहते हुए सम्मानित किया और उन्होंने तत्काल पुरस्कृत भी किया।
शिवपुरी शहर में अवतार मेहेर बाबा जी की भव्यता के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई और इस तीन दिवसीय जन्मोत्सव के अवसर पर कमला हेरिटेज में ही रोजाना चाय नाश्ता भोजन प्रसादी का क्रम भी चला जिसमें आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते और भोजन प्रसादी की की व्यवस्था वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाउंडेशन की ओर से की गई थी।
अवतार मेहेर बाबा का संक्षिप्त परिचय
अवतार मेहेर बाबा का जन्म 25 फरवरी, 1894 को हुआ था इन्हें मेरबान नाम से पहचाना जाता था। सेंट विन्सेट हाई स्कूल, पुणे में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें 17 वर्ष की अवस्था में उच्च शिक्षा के लिये पुणे के डेकेन कालेज में भर्ती कराया गया। मेरवान को क्रिकेट और हॉकी के खेलों का बहुत शौक था और वह अपनी पढ़ाई मनोयोग से करते थे। साहित्य में उनकी गहरी रूचि थी, विशेषतः काव्य में।
कवियों में उन्हें महान् फारसी रहस्यवादी कवि हफीस की रचनाएं बहुत प्रिय थीं। मेरवान स्वयं मराठी, फारसी और अंग्रेजी में काव्य रचना करने लगे। उनकी कविताएं समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में प्रकाशित होने लगी। वे संगीत प्रेमी भी थे और उनका मधुर कंठ था। दर्शनिक रहस्यवाद में उनकी रूचि तेजी से बढ़ती जा रही थी और उन्होनें रहस्यवादी कहानियाँ लिखनी शुरू कर दीं थीं।
कॉलेज में उन्होनें कास्मोपॉलिटन क्लब की स्थापना की, जिसमें प्रवेश सब के लिये खुला था, भले ही वह किसी भी जाति अथवा धर्म के हो। 31 जनवरी 1969 को अवतार मेहेर बाबा ने अपना देह त्याग किया और मेहेराबाद में उनका समाधि स्थल बनाया गया जहां आज भी हजारों लोग अपने जीवन को खुशियों से भरने आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।
No comments:
Post a Comment