शिवपुरी- जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टे्रट परिसर पहुंचकर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन के द्वारा एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर जे.पी.गुप्ता को सौंपा गया और इस ज्ञापन में भारत सरकार ने माह अप्रैल 25 में किये गये आठवां पे कमीशन संशोधन करने का विरोध जताया और प्रांतीय आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश के कलेक्टर एवं कमिश्नरों को ज्ञापन सौंपे गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप नरवरिया ने बताया कि संगठन के प्रान्ताध्यक्ष एड राजकुमार दुबे के आह्वान पर ऑल इंडिया स्टेट गर्नेमेंट पेंशनर फेडरेशन गाजीयाबाद नई दिल्ली के आव्हान पर भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वित्तीय बजट में किये गये पुराने पेंशनर की पेंशन पुनरीक्षण किया गया है, इसके विरोध में मंगलवार 22 अप्रैल को मध्यप्रदेश के सभी ब्लाको/तहसीलो/जिलो/संभागों एवं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत सरकार के विरोध में एक ही दिन में पूरे मध्यप्रदेश में सम्मानीय वित्त सचिव पेंशनर विभाग नई दिल्ली को जिला कलेक्टरों, संभागीय कमिश्नर के माध्यम से संबोधित कर ज्ञापन सौंपा जावेगा। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक व्ही.एस.मौर्य, रिटा.एसडीओ अवधेश सक्सैना, ओ.पी.शिवहरे, हरिशंकर कुशवाह, आर.एन. शर्मा, आर.एल.अटेरिया, मानिकचन्द्र अहिरवार, गिरीश मिश्रा मामा, कैलाश नरवरिया, ओमप्रकाश नरवरिया, राजेश पचौरी, रामजी लाल कदम आदि सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment