शिवपुरी- शहर के मध्य पोहरी रोड़ स्थित शाश्वत पेट्रोल पंप पर अब आने वाले उपभोक्ताओं के लिए नायरा पेट्रोलियम के द्वारा आकर्षक 1 रूपये तक की छूट प्रदाय की जाएगी। इस विशेष छूट का लाभ हरेक वाहन स्वामी को मिल सकेगा जो शाश्वत पेट्रोल पंप से डीजल का क्रय करेंगें।इस आकर्षक छूट के बारे में जानकारी देते हुए शाश्वत पेट्रोल पंप संचालक विनय शर्मा ने बताया कि पोहरी रोड़ स्थित शाश्वत पेट्रोल पंप पर नायरा पेट्रोलियम की ओर से 1 रूपये की विशेष छूट उपभोक्ताओं को प्रदाय की गई। यहां डीजल खरीदी पर 1 रूपये कम का भुगतान अब से ग्राहकों को करना होगा और उन्हें 1 रूपये का विशेष लाभ मिलेगा। इस आकर्षक छूट का लाभ 16 अप्रैल से प्रारंभ होकर आगामी 15 मई 2025 तक रहेगी।
शाश्वत पेट्रोल पंप संचालय विनय शर्मा के निर्देश पर मैनेजर सुनील रावत ने बताया कि नायरा पेट्रोलियम की इस योजना से वह किसान और भारी वाहन चालक जिन्हें प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल की आवश्यकता होती है उन्हें शाश्वत पेट्रोल पंप से इस विशेष छूट का लाभ मिलेगा और उनकी बचत हो सकेगी। इसके साथ ही नायरा पेट्रोलियम से संचालित सभी पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने पर अन्य कंपनियों की तुलना में 1 रूपये प्रति लीटर सस्ता डीजल मिलने ग्राहकों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही इस आकर्षक छूट के रूप में अन्य योजनाऐं भी शाश्वत पेट्रोल पंप पर प्रारंभ की गई जिसमें 600 से लेकर 3000 रूपये तक के पेट्रोल पर उपभोक्ताओं को 2 रूपये प्रति लीटर की छूट रहेगी जबकि 3000 या उससे अधिक के पेट्रोल खरीदी पर 3 रूपए प्रति लीटर की छूट का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकेगा।
No comments:
Post a Comment