शिवपुरी- भीड़ भरे बाजार में खरीदारी करने और दुकानों को संचालित करने वाले दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा एक नवीन प्याऊ की स्थापना स्थानीय टोडरमल मार्केट सदर बाजार में की गई। इस प्याऊ का शुभारंभ नपा सीएमओ ईशांक धाकड़ एवं क्षेत्र के ही वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद ओमप्रकाश जैन ओमी एवं टोडरमल मार्केट संचालक मुकेश जैन के द्वारा किया गया, जिन्होंने कहा कि निश्चित ही बाजार आने-जाने वाले और दुकानदारों के लिए संस्था भाविप शाखा शिवपुरी की यह प्याऊ अमृत के समान साबित होगी, क्योंकि एक ओर जहां प्रतिदिन ही गर्मी का तापमान बढ़ रहा है तो वहीं इस प्याऊ के होने से आसपास के दुकानदारों को पीने का पानी मिलेगा ही साथ ही दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणजन सहित शहरवासियों को भी बाजार में खरीदारी के दौरान यहां प्यास लगने पर शीतल प्याऊ से ठण्डा पानी उपलब्ध हो सकेगा।
इस अभिनव पहल की पार्षद ओमप्रकाश जैन ओमी के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। संस्था अध्यक्ष एड.शैलेन्द्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन एवं कोषाध्यक्ष सुकेष मित्तल ने इस अवसर पर बताया कि सेवा और परोपकार के कार्येां को लेकर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी के तत्वाधान में सत्र 2025-26 की यह प्रथम प्याऊ है जो स्थानीय टोडरमल मार्केट सदर बजार शिवपुरी में स्थापित की गई जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय नपा सीएमओ श्री धाकड़ व पार्षद ओमी जैन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर यहां स्थापित प्याऊ के शुभारंभ पर टोडरमल मार्केट के संचालक मुकेश जैन सहित संस्था भाविप शाखा शिवपुरी के राजेश सिंघल, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, अशोक गोयल, संजीव जैन, विजय अरोरा, राजकुमार बिंदल, आशीष सेठ, मनीष अरोरा, राजीव शर्मा, प्रदीप जैन सहित आसपास के दुकानदार एवं राहगीर मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment