शिवपुरी-भोपाल में यूथ कांग्रेस के होने बाले संगठन के चुनाव का पोस्टर लांच करने के बाद यूथ कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर नरेंद्र शर्मा मध्य प्रदेश में होने वाले यूथ कांग्रेस के चुनाव का पोस्टर लांच करने शिवपुरी पहुंचे, यहां जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर को लांच किया।
जानकारी देते हुए नरेंद्र शर्मा ने बताया कि यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव मध्यप्रदेश में होने जा रही है जिसकी शुरूआत हो चुकी है और अभी नॉमीनेशन जारी है, 27 अप्रैल तक नाम नॉमिनेशन होंगे, जबकि 29 अप्रैल तक नाम वापसी और आपत्ति ली जाएंगी, इसके साथ ही 4 से 11 मई तक चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होगी। यह चुनावी प्रकिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर युवा कांग्रेस नरेंद्र शर्मा द्वारा शिवपुरी में युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव को लॉन्च किया जिसमें जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसित अली, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत शर्मा, जिला संयोजक युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विकास सिंह तोमर, शहर अध्यक्ष अमन खान, मजबूत जाटव, जैद पठान आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment