---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 26, 2025

तेज गर्मी और सूखे पत्तों के चलते माधव टाइगर रिजर्व में लगी आग


बाघों और शावकों की सुरक्षा में जुटा वन विभाग, आग पर लगभग काबू पाया

शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 के पास स्थित माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में शनिवार को आग भड़क गई। तेज गर्मी और सूखे पत्तों के चलते जंगल में आग तेजी से फैल गई। आग की सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन ने तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। रेंजर के मुताबिक लगभग आग पर काबू पा लिया गया है।
    आग माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में लगी है, जहां तीन व्यस्क बाघ और दो छोटे शावक सक्रिय रूप से विचरण कर रहे हैं। आग के कारण वन्यजीवों के जीवन पर खतरा मंडरा गया है। पार्क प्रबंधन लगातार हालात पर नजर रखते हुए वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहा है।
तेज गर्मी और सूखे पत्तों ने बढ़ाया खतरा
गर्म मौसम और सूखी वनस्पति के कारण जंगलों में आग फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है। इसे देखते हुए पार्क प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है और आग प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारी आग को पूरी तरह काबू में करने के लिए हर संभव उपाय अपना रहे हैं।
इनका कहना है-
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पार्क की बाउंड्री के पास किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकी, जिससे आग भड़की, आग ने लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया था, जिसपर लगभग काबू पा लिया गया है।
आर.के दीक्षित
रेंजर, माधव टाइगर रिजर्व , शिवपुरी

No comments:

Post a Comment