---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 5, 2025

विहिप बजरंग दल संगठन के तत्वाधान में नगर में आज रामनवमीं पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा



धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान, स्वागत द्वार बनाकर करें भगवान श्रीराम की आगवानी

शिवपुरी- नगर में भव्य रूप से आज 06 अप्रैल रविवार को झांसी रोड़ स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर से दोप. बजे से भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर रामनवमीं के रूप में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी, इसे लेकर नगर में अनेंको स्थानों पर श्रीराम जन्मोत्सव की वृहद तैयारियां की गई है, धर्मप्रेमीजनों से भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस पुण्य कार्य में लाभार्थी बनने का आह्वान और जिन मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी उन मार्गों पर संबंधित नगरवासी स्वागत द्वार, पेय पदार्थ, मिष्ठान, पुष्पवर्षा व अन्य ना-ना प्रकार से स्वागत कर भगवान श्रीराम की आगवानी करें और इस भव्य आयोजन में भागीरथी बनकर धर्मलाभ प्राप्त करें। यह आह्वान किया विश्व हिन्दू परिष बजरंगदल संगठन के द्वारा जहां संगठन के तत्वाधान में नगर में निकाली जाने वाली भव्य भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के अवसर पर सभी नगरवासियों से शामिल होने की अपील की गई। इसके साथ ही नगर में भव्य शोभायात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है जिसमें भगवान श्रीराम की आदमकद प्रतिमा सहित अखाड़े, विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी बहिनों के द्वारा शस्त्र प्रदर्शन, ढोल-नगाड़े, दर्जन भर से अधिक आकर्षक झांकियां, श्रीराम दरबार, करतब प्रदर्शन, संगीत की लहरों के बीच जय-जयश्रीराम के जयघोष, एक दर्जन से अधिक डीजे, बग्गी आदि के साथ यह शोभायात्रा नगर में निकाली जाऐंगी।

विहिप के प्रांत केन्द्र मंत्री सहित संत-महात्मा भी होंगें शोभायात्रा में शामिल
नगर में निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा में एक ओर जहां विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत केन्द्र मंत्री सुरेन्द्र सिंह मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगें तो वहीं दूसरी ओर नगर के अनेकों संत महात्मा भी इस शोभायात्रा में नगरवासियों को आर्शीवाद प्रदान करेंगें। इसमें महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज, वृन्दावन धाम से पधार रहे महामण्डलेश्वर श्रीनीलमणिदास जी महाराज, श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर महंत लक्ष्मणदास जी महाराज, श्रीमंशापूर्ण मंदिर महंत पं.अरूण शर्मा सहित नगर के अनेकों संत-महात्मा, भगवान श्रीराम दरबार की झांकी, श्रीराम परिवार सहित अन्य झांकियां भव्य रामनवमीं महोत्सव की शोभायात्रा में दर्शनार्थ रहेगी।

भव्य रामनवमीं महोत्सव की शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को शामिल करने बांटे पीले चावल
आज 06 अप्रैल को नगर में निकाली जाने वाली भव्य श्रीराम नवमीं के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में नगर के श्रद्धालुजन शामिल हो इसे लेकर शोभायात्रा संयोजक विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठन के द्वारा लगातार लोगों से संपर्क किया जा रहा है और घर-घर, दुकान-दुकान पर पहुंचकर अक्षत पीले चावल वितरित किए जा रहे है ताकि हरेक व्यक्ति इस पुण्य लाभ में शामिल हो। नगर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए अक्षत बांटने के लिए निकली विश्व हिदू परिषद बजरंग दल की टोली ढोल-नगाड़ों के साथ नगर में जनसंपर्क कर रही है और सभी लोगों को शामिल होने के लिए अक्षत बांटे जा रहे है। बताना होगा कि नगर में 06 अप्रैल को दोप.1 बजे से श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप से नगर में भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली जा रही है जो नगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए माधवचौक चौराहे पर संपन्न होगी। इस दौरान पूरे नगर में शोभायात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर तोरण द्वार, पुष्पवर्षा, आईसक्रीम, पेयजल, पेय पदार्थों के साथ स्वागत किया जाएगा। इस शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की आकर्षक झांकी, संत-महात्मा, विभिन्न करतबों का प्रदर्शन भी नगरवासियों को देखने को मिलेगा। डीजे, ढोल, ताशों के साथ निकाली जाने वाली शोभायात्रा में हजारों नागरिक शामिल होंगें। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल संगठन ने सभी नगरवासियों से 06 अप्रैल को निकल रही भव्य श्रीराम शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभार्थी बनने का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment