ओझा समाज युवक मंडल के नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यालय स्थल का हुआ शुभारंभश्री गणेश पूजन एवं हनुमान चालीसा पाठ कर किया गया भव्य उद्घाटन
शिवपुरी- ओझा समाज युवक मंडल मध्यप्रदेश रजिस्टर्ड समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रथम नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु स्थानीय विवाह सम्मेलन कार्यालय स्थल ओला शोरूम, पी एस होटल के पास-शिवपुरी, कार्यालय का शुभ उद्घाटन एवं शुभारंभ भारतीय पञ्चांग के अनुसार शुभमिति- बैशाख कृष्ण पक्ष, शुभतिथि-अष्टमी 21 अप्रैल सोमवार को अमृत मुहूर्त में सम्पन्न कराया गया। जिसमें सर्वप्रथम आचार्य महेश ओझा द्वारा सम्मेलन कार्यकारणी अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा (नंदू भैया) के करकमलों द्वारा विघ्नहर्ता श्रीगणेश के समक्ष दीप्रजवलन तथा कलश स्थापना कर किया गया। तत्पश्च श्रीहनुमान चालीसा पाठ कर भजन गायन से विधिवत सम्पन्न कराया गया।
सम्मेलन कार्यकारणी अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा (नंदू भैया) एवं बबलेश (राज) ओझा, रजि.प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि ओझा समाज के इस नि:शुल्क सम्मेलन में विवाह हेतु पंजीयन शुल्क वर-वधु दोनों के लिए नि:शुल्क रहेगा। वैवाहिक जोड़े में वर के लिए वस्त्र में सफारी सूट तथा पिछौरा के लिए कपड़ा तथा वधु के लिए साड़ी एवं आवश्यक वस्त्र सामग्री की व्यवस्था समिति द्वारा रहेगी। वधू के लिए आवश्यक आभूषणों सामग्री में 04-नग तथा श्रृंगार-दानी सामग्री, ट्रॉली बैग आदि व्यवस्था समिति द्वारा रहेगी, पलंग,रजाई,गद्दा,बेडशीट,कुर्सी,
No comments:
Post a Comment