---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 29, 2025

पुलिस द्वारा शादी समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था के संबंध में मैरिज गार्डन संचालकों के साथ की बैठक


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आगामी दिनों में प्रारम्भ होने वाले शादी समारोह के दौरान मैरिज गार्डनों के सामने जाम की स्थिति निर्मित न हो इस संबंध में थाना यातायात परिसर में शहर के मैरिज गार्डन संचालको की बैठक आयोजित की गई।

वैठक मे थाना प्रभारी कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ एवं थाना प्रभारी यातायात रणवीर यादव द्वारा बताया गया कि शादी समारोह के दौरान सबसे ज्यादा जाम की स्थिती पोहरी चौराहा से करौदी सम्पबेल के बीच में संचालित मैरिज गार्डन एवं होटलों के सामने होती है। बैठक में उपस्थित सभी मैरिज गार्डन संचालक एवं होटल संचालकों को निर्देशित किया गया कि मैरिज गार्डन व होटल में उचित पार्किंग व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। शादी समारोह में आने वाले सभी वाहन पार्किंग में ही खडे हो। 

मैरिज गार्डन एवं होटलो के सामने आम रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। मैरिज गार्डन से बारात उठने का स्थान कम से कम दूरी पर होना चाहिए जिससे रोड पर जाम की स्थिति निर्मित नही होगी। मैरिज गार्डन संचालको द्वारा बैठक में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने एवं दिये गये निर्देशों के पालन करने का आश्वासन दिया गया। वैठक मे नगर निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड एवं थाना प्रभारी यातायात रणवीर सिंह यादव के साथ इस बैठक में होटल पी.एस., लवकुश वाटिका, मिलन वाटिका, गिर्राज गार्डन, स्टार गोल्ड होटल, पारस रेसीडेंसी, नक्षत्र गार्डन, वर्षाना गार्डन, सिया मैरिज गार्डन, मातोश्री होटल, कृष्णा पेलेस गार्डन, युवराज होटल, कमला हैरीटेज मैरिज गार्डन एवं होटल संचालक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment