शिवपुरी-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर में प्राचार्य विजय राम लोधी के मार्गदर्शन में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत ब्यूटीशियन का 20 दिन का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण छात्राओं को प्रदान किया जा रहा है। ओ जे टी के अंतर्गत छात्राओं में मेहंदी, नेल आर्ट, मेकअप प्रशिक्षण, हेयर स्टाइल हेयर कटिंग एवं आई मेकअप का प्रशिक्षण व्यवसायिक शिक्षिका रेशमा मिर्जा के निर्देशन में लिया। ऑन द जॉब ट्रेनिंग मेकअप आर्टिस्ट हैरी मिर्जा (हामिद मिर्जा)द्वारा उनके निजी हैरी मेकअप स्टूडियो पर दी जा रही है साथ ही अन्य विशेषज्ञों द्वारा भी छात्राओं को मेकअप की तकनीकी जानकारियां प्रदान की जा रही है, नेल आर्ट हेतु इंदौर की नेल आर्टिस्ट कुमकुम द्वारा छात्राओं को नेल आर्ट सिखाया गया एवं छात्राओं की रुचि और कौशल को देखते हुए हैरी मिर्जा द्वारा 20 दिवसीय ओ जे टी को 10 दिन और बढ़ाया गया जिससे छात्रों का कौशल विकास हो सके, साथ ही व्यक्तित्व विकास के बारे में भी बताया जाएगा। प्रशिक्षण छात्राओं के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सराहनीय है।
शिवपुरी-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर में प्राचार्य विजय राम लोधी के मार्गदर्शन में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत ब्यूटीशियन का 20 दिन का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण छात्राओं को प्रदान किया जा रहा है। ओ जे टी के अंतर्गत छात्राओं में मेहंदी, नेल आर्ट, मेकअप प्रशिक्षण, हेयर स्टाइल हेयर कटिंग एवं आई मेकअप का प्रशिक्षण व्यवसायिक शिक्षिका रेशमा मिर्जा के निर्देशन में लिया। ऑन द जॉब ट्रेनिंग मेकअप आर्टिस्ट हैरी मिर्जा (हामिद मिर्जा)द्वारा उनके निजी हैरी मेकअप स्टूडियो पर दी जा रही है साथ ही अन्य विशेषज्ञों द्वारा भी छात्राओं को मेकअप की तकनीकी जानकारियां प्रदान की जा रही है, नेल आर्ट हेतु इंदौर की नेल आर्टिस्ट कुमकुम द्वारा छात्राओं को नेल आर्ट सिखाया गया एवं छात्राओं की रुचि और कौशल को देखते हुए हैरी मिर्जा द्वारा 20 दिवसीय ओ जे टी को 10 दिन और बढ़ाया गया जिससे छात्रों का कौशल विकास हो सके, साथ ही व्यक्तित्व विकास के बारे में भी बताया जाएगा। प्रशिक्षण छात्राओं के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सराहनीय है।
No comments:
Post a Comment