शिवपुरी- वाहिनी चिकित्सालय आई.टी.बी.पी. मेे नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूरसंचार वाहिनी द्वारा महेश कलावत उप- महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी की अध्यक्षता में वाहिनी परिसर में सफल आयोजन किया गया जिसमे वाहिनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी(प्र.को.) डॉ. विनोद सरवईया एव मल्टीस्पेशिलिटी डेन्टल क्लीनिक शिवपुरी से डा.वरूण अग्रवाल एवं जिला चिकित्सालय शिवपुरी मे पदस्थ डा.गरिमा सिह ने जवानो को संबोधित किया गया तथा जवानो एवं बल परिवार की विभिन्न दंत संबधित बिमारी का इलाज किया गया। उक्त षिविर में 35 बल पदाधिकारी का इलाज किया गया एवं उप-महानिरीक्षक द्वारा बल के जवानो के स्वास्थ लाभ हेतु इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित करवाने हेतु डा. वरूण अग्रवाल एवं डा.गरिमा सिह का आभार प्रकट किया एवं भविष्य मे इस प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने हेतू अभिलाषा व्यक्त की।
शिवपुरी- वाहिनी चिकित्सालय आई.टी.बी.पी. मेे नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूरसंचार वाहिनी द्वारा महेश कलावत उप- महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी की अध्यक्षता में वाहिनी परिसर में सफल आयोजन किया गया जिसमे वाहिनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी(प्र.को.) डॉ. विनोद सरवईया एव मल्टीस्पेशिलिटी डेन्टल क्लीनिक शिवपुरी से डा.वरूण अग्रवाल एवं जिला चिकित्सालय शिवपुरी मे पदस्थ डा.गरिमा सिह ने जवानो को संबोधित किया गया तथा जवानो एवं बल परिवार की विभिन्न दंत संबधित बिमारी का इलाज किया गया। उक्त षिविर में 35 बल पदाधिकारी का इलाज किया गया एवं उप-महानिरीक्षक द्वारा बल के जवानो के स्वास्थ लाभ हेतु इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित करवाने हेतु डा. वरूण अग्रवाल एवं डा.गरिमा सिह का आभार प्रकट किया एवं भविष्य मे इस प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने हेतू अभिलाषा व्यक्त की।
No comments:
Post a Comment