---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 22, 2025

डीएलएड परीक्षा : दो केंद्रों पर 711 ने हल किया प्रश्न पत्र, 13 रहे गैरहाजिर


शिवपुरी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मप्र द्वारा आयोजित होने वाली डीएलएड मुख्य परीक्षा का आगाज गुरूवार को प्रथम वर्ष के बाल्यावस्था एवं बाल विकास विषय के प्रश्न पत्र के साथ हो गया है। शहर में कुल दो परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं, जिनमें उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 व कन्या उमावि कोर्ट रोड परीक्षा केंद्र शामिल है। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह 8 से 11 बजे की पाली में आयोजित हुई प्रथम वर्ष की इस परीक्षा में कुल 724 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 711 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 13 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दोनों केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि भी नियुक्त किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में पहले दिन जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने दोनों परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। उत्कृष्ट उमावि केंद्र पर नामांकित 381 में से 376 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 5 गैरहाजिर रहे। वहीं कन्या उमावि कोर्ट रोड केंद्र पर नामांकित 343 में से 335 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 8 अनुपस्थित रहे। डीएलएड परीक्षा के अगले क्रम में शुक्रवार को द्वितीय वर्ष का पहला प्रश्न पत्र संज्ञान अधिगम और बाल विकास विषय का आयोजित होगा।

No comments: