कड़कड़ाती धूप में किया धरना प्रदर्शन, पुलिस-प्रसाशन रहा मौजूद
शिवपुरी/पोहरी-पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह पोहरी अनुभाग के घमेला तिराहा पर गुरुवार को क्षेत्रीय विधाययक कैलाश कुशवाह ग्रमीणों के साथ धरने पर बैठ गए और प्रसाशन व मुख्यमंत्री के नाम जमकर नारेबाजी की। घमेला तिराहा से छर्च तक 18 किलोमीटर दूरी की सड़क पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है। जिसे लेकर छर्च के ग्रामीणों ने कई बार सड़क दुरुस्ती को लेकर जनप्रतिनिधि सहित प्रसाशन से गुहार लगाई बाबजूद सड़क का निर्माण नही हो सका।
ऐसे में क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह ने पूर्व में ही सम्वन्धित विभाग व जिला प्रसाशन को पत्राचार के माध्यम से सड़क दुरुस्ती को लेकर कहा ओर आंदोलन की चेतावनी दी। जहाँ चेतावनी के 1 माह बाद भी सम्वन्धित विभाग ने जर्जर सड़क दुरुस्ती को लेकर सुध तक नही ली जिसके बाद विधायक ने गुरुवार 22 मई को सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और श्योपुर-शिवपुरी स्टेट हाइबे पर जाम लगा दिया। जाम लगते ही एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, तहसीलदार निशा भारद्वाज, थाना प्रभारी छर्च उमेश शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचे और स्थानीय विधायक को मनाने के प्रयास किये, बाबजूद विधायक कैलाश कुशवाह के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन 42 डिग्री तापमान पर ही सड़क पर धरने पर बैठे रहे।
No comments:
Post a Comment