---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, May 18, 2025

वरिष्ठ समाजसेवी मोहन मधुर मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत


शिवपुरी
-मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल द्वारा शिवपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी मोहन मधुर को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी व समाज हित में किए गए सहयोग एवं सहभागिता को देखते हुए मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा में प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। अपने मनोनयन पर मोहन मधुर द्वारा कैलाश मित्तल का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि पूर्व की तरह ही मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के कार्यों में अपने समस्त साथियों के साथ सहयोग करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी के वरिष्ठ समाजसेवी मोहन 'मधुर' विभिन्न सामाजिक ,राजनीतिक ,धार्मिक संस्थाओं  में सक्रिय रहते हैं।  जैसें -(1)राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रवाल परिचय सम्मेलन, (2) पूर्व प्रांतीय उप महामंत्री मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा,( 3 )पूर्व राष्ट्रीय सह सचिव अग्रवाल परिचय सम्मेलन,(4 )संयोजक अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन(2024) ,(5 )प्रधान संपादक परिचय पुस्तिका मधुर संगम,(6) पूर्व जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा,(7 )पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा, (8)आयोजक- संभागीय अधिवेशन मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा (2008) , (9)संयोजक विशाल अग्रवाल युवक,- युवती परिचय सम्मेलन (2008 ),(10),प्रधान संपादक परिचय पुस्तिका, अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन(11), आयोजक- प्रांतीय अधिवेशन मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा (2009),12,)संयोजक -द्वितीय विशाल अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन(2009) ,13)प्रधान संपादक- परिचय पुस्तिका,(14 )पूर्व महामंत्री सकल अग्रवाल समाज शिवपुरी, (15) पूर्व उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर सफलतापूर्वक कार्य करते रहे हैं।

No comments: