पूरे मार्ग में बालिकाओं ने घोष के साथ किया करतबों का प्रदर्शन, भारत माता आरती के साथ हुआ कार्यक्रम का समापनशिवपुरी- पहलगाम की घटना को लेकर भारतीय सेना के अदम्य पराक्रम को सराहते हुए ऑपरेशन सिंदूर के रूप में मातृशक्ति महिला समन्वय के नेतृत्व में भारत भक्ति तिरंगा यात्रा निकाली गई। स्थानीय मॉं राजेश्वरी मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई ऑपरेशन सिंदूर की भारत भक्ति तिरंगा यात्रा प्रारं हुई जिसमें संघ की बालिकाओं के द्वारा घोष की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, उसके पीछे भारत माता की झांकी के साथ डीजे के देशभक्ति गीतों के साथ बालिकाओं के द्वारा करतबों का प्रदर्शन पूरे मार्ग में किया गया।
मातृशक्ति महिला समन्वय से जुड़ी पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, श्रीमती किरण उप्प्ल, श्रीमती अनु मित्तल, एड.रेणु शर्मा, मणिका शर्मा सहित आईटीबीपी की महिला जवान सहित शहर की सैकड़ों महिलाओं ने इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर हाथों में तिरंगा थामे हुए रैली निकाली और पूरे मार्ग में भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय भारत जय हिन्द जैसे उद्घोषों से युक्त पट्टिकाऐं हाथों में लेकर पूरे मार्ग में निकलकर आमजन में जोश भरने का कार्य किया। राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर यह तिरंगा यात्रा गुरूद्वारा से होकर माधवचौक चौराहे पर संपन्न हुई जहां पूरे मार्ग में अनेकों स्थानों पर शहरवासियों ने पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया और सभी का उत्साहवर्धन किया।
माधवचौक चौराहे पर संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भारत माता की आरती की गई एवं ओजस्वी उद्बोधनों के साथ बालिकाओं ने हथियारों के करतबों का प्रदर्शन कर सभी को हैरत में डाल दिया। इस दौरान आईटीबीपी की महिला जवान सहित भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर संघ से राजेश गोयल रजत, स्वदेशी जागरण मंच से गोपाल गौड़, कवि आशुतोष शर्मा, प्रदीप अवस्थी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी एवं मातृशक्ति महिला समन्वय की महिलाऐं मौजूद रही। सभी के प्रति आभार प्रदर्शन डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment