शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एव एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम में रविवार को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना कि रमन लोधी निवासी सिरसौना का मोटर सायकिल एमपी 33 एमएच 5793 पर शराब की पेटियो लेकर विनोद राय के कुँआ के पास ग्राम टीला पर किसी के इंतजार में खड़ा है।
मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंचे तो एक व्यक्ति मोटर सायकिल पर एक बोरी रखे हुआ दिखा जो पुलिस को पास आते देखकर मोटर सायकिल से उतर कर भागने लगा जिसे हमराय फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रमन लोधी पुत्र अनरत लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया मोटर सायकिल के रखे प्लास्टिक के बोरी को खोलकर चैक किया तो प्लास्टिक की बोरी मे 06 देशी प्लेन शराब की पेटी रखी हुई थी रमन लोधी से उक्त शराब के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया, आरोपी रमन लोधी पुत्र अनरत लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी का कृत्य धारा 34(2) म.प्र. आबकारी एक्ट का होने से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 389/25 धारा 34(2) म.प्र. आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी.विनोद छावई, सउनि चरन सिहं, आर.हरेन्द्र सिंह, आर.राधेश्याम जादौन, आर.मत्स्येन्द्र गुर्जर थाना करैरा की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment