निरीक्षण के दौरान एसडीएम बोले- जांच दल गठित कर सघन जांच कराएंगे, समीक्षा बैठक का हुआ आयोजनशिवपुरी/पोहरी- जिले की पोहरी जनपद सभागार में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह ने समस्त विभागों के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए साफ-सफाई, क्षतिग्रस्त पुलिया व गड्डों की मरम्मत, जलभराब स्थलों का चयन, बारिश के दौरान स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को लेकर निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, जनपद सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता, एसडीओ हरिबल्लभ वर्मा, तहसीलदार निशा भारद्वाज, रेंजर श्रुति राठौर, सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
विधायक सहित प्रसाशनिक अधिकारियों ने दूसरी बार किया निरीक्षण
पोहरी जनपद सभागार में समीक्षा बैठक के उपरांत क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह, एसडीएम मोतीलाल अहिरवार,एसडीओ हरिबल्लभ वर्मा व सीएमओ मुकेश कुमार ने ब्लॉक रोड पर बन रही पुलिया का दूसरी बार निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने बताया कि पुलिया निर्माण से पूर्व सम्वन्धित द्वारा कोई भी अनुमति नही ली गई साथ ही न अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराये गए है। निरीक्षण के दौरान पुलिया के कार्य को लेकर फिर अंसतोष जाहिर करते हुए अन्य विभागों के तकनीकी अधिकारियो से निर्माण कार्य की जांच की बात कही है।
नगर में साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश
पोहरी जनपद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर के मुख्य स्थलों पर बिखरी प?ी गंदगी को लेकर सीएमओ को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो।
No comments:
Post a Comment