---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 28, 2025

बगीचा धाम पर रामलीला का मंचन 22 सितम्बर 2025 से होगा



श्री दुर्गा सप्तशती पाठ और नवान्हपरायण पाठ के साथ श्रीमद्भागवत का मूलपाठ भी होगा

शिवपुरी/करैरा-नवदुर्गा समिति बाबा का बाग करैरा की आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त पदाधिकारियों के साथ समस्त सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवदुर्गा समिति बाबा का बाग करैरा द्वारा प्रतिबर्ष की भांति बर्ष 2025 के 49 वे नवदुर्गा महोत्सव में नवान्हपारायण पाठ, नवदुर्गा सप्तशती पाठ के साथ श्रीमद्भागवत मूलपाठ होगा।

बगीचा धाम पर रामलीला का आयोजन किया जाएगा, रामलीला का मंचन श्री बाल हनुमान रामलीला मंडल वृंदावन धाम द्वारा दिनांक 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक रात्रि 8 बजे से किया जायेगा, रामलीला मंडल प्रबंधक पं. राजेश शर्मा ने बताया कि उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा लीला मंचन किया जायेगा तथा समापन समारोह 2 अक्टूबर को कन्याभोज, भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद दुबे ने नवदुर्गा महोत्सव के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा विगत अड़तालीस बर्षों से यह आयोजन बहुत गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है।

बैठक का आयोजन विद्वान संत स्वामी रुद्र चेतन्य पुरी और महंत राजेन्द्र गिरि महाराज के सानिध्य में करैरा ब्राह्मण समाज के निर्वाचित अध्यक्ष राजेश दुबे की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल चौधरी उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि डा.एन एस चौहान, समिति संरक्षक बालगोविंद शिवहरे, नगर परिषद करैरा के उपाध्यक्ष राजीव सिकरवार, ज्ञानी चंद जैन कक्का, सुरेश बंधु, सतीश श्रीवास्तव, रामेश्वर दयाल नौगरैया, अरबिंद बेडर (गधाई), वरिष्ठ पत्रकार युगल किशोर शर्मा, हरी कृष्ण चौरसिया, प्रमोद जैन, बृजेश पाठक, साहित्यकार प्रभुदयाल शर्मा, सुनील कुचया, रमेश वाजपेयी, सौरभ प्रधान,  प्रभु दयाल पहारिया, सुबोध तिवारीअटल, विनय दुबे, राजेन्द्र जैन, विशाल भार्गव, संतोष दुबे, धनीराम साहू, लल्ला कुशवाह सहित सभी सदस्य और बाबा का बाग बगीचा धाम के भक्त उपस्थित थे। 

उक्त आयोजन 22 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा जिसमें  रामलीला का मंचन रात 8 बजे से होगा। समिति द्वारा प्रशासन से आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता व्यवस्था की अपील की है।  कार्यक्रम का संचालन सतीश श्रीवास्तव ने किया और आभार प्रदर्शन स्वागताध्यक्ष सुरेश बंधु ने किया।

No comments: