---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 22, 2025

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रादेशिक बैठक आयोजित


सशक्त संगठन निर्माण को लेकर संगठन पदाधिकारियों ने साझा किए अनुभव

शिवपुरी- अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की गत दिवस भोपाल में प्रादेशिक बैठक का आयोजन निजी होटल में किया गया जिसमें प्रदेश भर से प्रदेश, संभाग एवं जिला पदाधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया और सशक्त संगठन निर्माण को लेकर संगठन पदाधिकारियों ने अपने अनुभवों को मंच से साझा किए। इस अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष  गोविंद गोयल, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप दरिया, कार्यकारी अध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल समाज, गोपाल कृष्ण गंगराड़े प्रदेश अध्यक्ष पोरवाल समाज, विकास बोदरिया, संगीता पलोट, रश्मि अग्रवाल, मंजरी जैन, शिवपुरी से सम्भागीय महामन्त्री हरिओम जैन, शिवपुरी जिलाध्यक्ष मुकेश जैन( मैगरोनी)सहित प्रदेश से आए हुए वैश्य समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अंर्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की पूरी सक्रियता के साथ आईव्हीएफ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को विस्तार से बताया। वैश्य समाज को संगठित करने हेतु नए सदस्यता अभियान को मजबूती से करने का आव्हान किया, साथ ही आईव्हीएफ का गठन जिला एवं स्थानीय स्तर पर कर महिलाओ एवं युवाओं को मुख्य रूप से जोडऩे पर बल दिया। आईव्हीएफ के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों जिसमें रक्तदान शिवरों का आयोजन को प्रमुखता से प्रत्येक जिले में आयोजित करने का संकल्प लिया गया। 

आगामी दिनों में वैश्य समाज का एक विशाल परिचय सम्मेलन विवाह योग्य लड़के लड़कियों हेतु करवाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में उज्जैन के अनिल जैन द्वारा संपादित मासिक पत्रिका स्वयं सेवक का विमोचन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद गोयल ने बताया कि आवाज का गठन, संस्थापक अध्यक्ष स्वर्ग स्व. श्रीराम दास अग्रवाल(पूर्व सांसद) एवं रमेश अग्रवाल(संस्थापक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र) के अथक प्रयासों के द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य वैश्य समाज को संगठित कर सामाजिक एवं राजनीतिक रुप (सोशल एंड पॉलिटिकल एंपावरमेंट) तैयार करना है। 

आईव्हीएफ के अन्य कार्यकर्मों में पर्यावरण संरक्षण में योगदान हेतु एक पेड़ मां के नाम में सक्रिय योगदान करने का संकल्प लिया गया। वैश्य व्यापार एप से यह समाज के सदस्यगण आपस में विश्वसनीयता से व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं। वैश्य समाज की अलग- 2 घटकों को संगठित होने आह्वान कर आईव्हीएफ के समाज की मजबूती के लिए कार्य का द्वारा कार्य को आगे बढ़ाएं।

No comments: