शिवपुरी- इंदौर जिले के अभय प्रशाल स्टेडियम में 18 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित फस्र्ट मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाडिय़ों ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर शिवपुरी जिले का नाम पूरे मध्यप्रदेश में रोशन किया।शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी के बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी संभव अरोरा, जिसे पिछले दो वर्षों से मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ खिलाड़ी चुना जा रहा है, उसने इस प्रतियोगिता में 11 बॉयज वर्ग में बहुत ही प्रभावशाली व शानदार आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में इंदौर के अयान डागरिया को 3-0 से व क्वार्टर फाइनल में इंदौर के ही ईशान केशरवानी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में इस प्रतियोगिता में चैंपियन बने इंदौर के आरव कासट से बहुत ही कड़े व संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार जाने के कारण संभव अरोरा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
अण्डर-13 बॉयज वर्ग में पर्व गुप्ता द्वितीय वरीयता प्राप्त इंदौर के समीर सैयद से एक बहुत ही कड़े मुकाबले में 11-2,3-11,11-9,10-12,11 9 से हार गया पर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसी तरह अण्डर 13 बॉयज वर्ग में एकलव्य मित्तल ने प्रथम वरीयता प्राप्त इंदौर के मृदुल पुरोहित से 9-11,11-8,8-11,11-7,11-8 से हारने के बावजूद दर्शकों को अपने शानदार खेल से अचंभित कर दिया। बॉयज वर्ग में रिपुंजय शर्मा,यश गोयल,माधव कालरा,मोक्ष जैन व गर्ल्स वर्ग में निराली गुप्ता,साक्षी कश्यप,अवनी वर्मा व जानवी कुशवाह का शानदार खेल प्रदर्शन पूरे स्टेडियम में चर्चा का विषय रहा 7 मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील जैन से विजेता खिलाडयि़ों को पुरस्कार प्रदान करवा कर मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment