---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 22, 2025

प्रजापति समाज के द्वारा राजा दक्ष प्रजापति के रूप में निकाला जाएगा चल समारोह




घोड़े-बग्गी पर सवार होकर निकलेंगें राजा दक्ष, 17 सितम्बर को किया जाएगा भव्य आयोजन

शिवपुरी-प्रजापति समाज के द्वारा आगामी 17 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर समाज के अग्रज राजा दक्ष प्रजापति के रूप में भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को लेकर गत दिवस स्थानीय त्रिवेणी गार्डन में समाज की आवश्यक बैठक का आयेाजन किया गया जिसमें चल समारोह को लेकर समाजजनों ने रूपरेखा को लेकर विचार-विमर्श किए। समाज के वरिष्ठजनों ने बैठक की अध्यक्षता की और आयोजन को सफल बनाने को लेकर अपनी-अपनी बात रखी।

इस आयोजन की रूपरेखा को लेकर प्रजापति समाज के वरिष्ठजन हरज्ञान प्रजापति के द्वारा समाजजनों को बताया गया कि प्रजापति समाज के अग्रज राजा दक्ष रहे है और उन्हें स्मरण करने सहित सामाजिक संगठन शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए जिला मुख्यालय पर भव्य चल समारोह निकाला जाता है जिसमें ना केवल शिवपुरी बल्कि जिले के दूर-दराज से भी समाज बन्धुओं से इस चल समारोह में शामिल होने को लेकर जनसंपर्क किया जाएगा। आगामी 17 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर राजा दक्ष प्रजापति का भव्य चल समारोह निकाला जाएगा इस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की और समाज में जनसंपर्क करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रजापति समाज को जोडऩे के लिए प्रचार-प्रसार भी प्रारंभ कर दिया गया है। 

इस चल समारोह में एक ओर जहां राजा दक्ष प्रजापति रथ पर सवार होंगें तो वहीं धर्म की प्रभावना बढ़ाने के लिए धर्म गुरू, प्रजापति समाज की पहचान चका सहित समाज के बालक-बालिकाओं की झांकियां भी आकर्षण का स्वरूप रहेंगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रजापति समाज की बैठक में प्रजापति समाज के युवा कार्यकताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और इस चल समारोह के लिए गांव-गांव ब शहर से समस्त समाज को इक्_ा करने के साथ युवाओं को एक साथ इस संचलन में एकत्रित करने का निर्माण लिया गया। 

इस बैठक में जिले के समाज के वरिष्ठजन हरज्ञान प्रजापति, घमंडी, अमर सिंह, हरिचरण, डा.सूरज प्रजापति, रतनलाल, रवि प्रजापति, कल्याण प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, कोमलीया सोनपाल, कांशीराम, परसोत्तम,माखन,धरमू, सन्त राम,गोविंदी, मांगी लाल, जवाहर लाल, राम दास, रमेश, मांगी लाल, लालाराम, दामोदर,प्रजापति और समस्त प्रजापति समाज के जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का सफल संचालन व आभार नवयुवा दाताराम प्रजापति के द्वारा व्यक्त किया गया। एवं चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है

No comments: