जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव व जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत ने रोपे पौधेशिवपुरी-आओ लगाएं...एक पेड़ मां के नाम के रूप में जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव के साथ मिलकर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत के द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर यह पौधरोपण गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रथम गुरु मां को समर्पित एक पेड़ मां के नाम के रूप में रोपा गया। जनपद कार्यालय परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव के अलावा इस पौधरोपण में किड्स गार्डन स्कूल के संचालक शिवकुमार गौतम, युवा भाजप नेता आलोक शुक्ला, ग्राम पंचायत भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, जिला मंत्री भाजपा मुकेश सिंह चौहान, प्रमोद रावत लालगढ़ सरपंच, केबी शर्मा लालू सहित जनपद पंचायत का स्टाफ मौजूद रहा।
इस अवसर पर रोपे गए पौधों को लेकर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत ने कहा कि प्रकृति मां की रक्षा करने और सतत जीवनशैली अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हरेक व्यक्ति को पौधे रोपना चाहिए, मैं आप सभी से यह आग्रह करती हूं कि आप भी अपने शहर को, अपने प्रदेश को और अपने देश को बेहतर बनाने हेतु प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस पौधरोपण में अपना-अपना अहम योगदान दें, अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ जरूर लगाएं और यही पौधरोपण हरेक मां को एक अनमोल उपहार होगा। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत के इस वक्तव्य पर तालियां बजाते हुए उनका अभिवादन किया गया और जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का यहां रोपण किया गया।
No comments:
Post a Comment