शिवपुरी-शहर के एबी रोड़ स्थित हैप्पीडेज स्कूल द्वारा प्रेरणादायक एवं ऊर्जा से भरे माहौल में सीबीएसई स्टीम कार्यशाला का आयोजन दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जो साइंस, टेक्नोलाजी, इंजीनियरिंग एवं मैथ्स आदि विषयों की अवधारणा को सरलता से समझाता है। विद्यार्थियों में जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हुए बतलाता है कि स्टीम शिक्षा केवल विषयों की पढाई नहीं बल्कि 21वीं सदी के कौशल, सोचने की क्षमता समस्या समाधान और रचनात्मकता को विकसित करने का माध्यम है। कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल प्राचार्या श्रीमती अंजु शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों व शिक्षकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।विशिष्ट अतिथि व निर्णायक के रूप में रोहित गुप्ता (सहायक निदेशक एन.टी.पी.आई शिवपुरी), रोहित त्रिपाठी (कार्यकारी अभियंता एम.एच.पी.एस.) व विजेन्द्र सिंह दांगी (सब इंजीनियर सिंचाई विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिवपुरी व श्योपुर जिले के 14 स्कूलों ने भाग लिया जिनमें शिवपुरी से हैप्पीडेज स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, गुरूनानक इण्टरनेशनल स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल, इनोवेटिव वर्ल्ड स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल, सेंट बेनिडिक्ट स्कूल, ईस्टर्न हाइट स्कूल, कोलारस पब्लिक स्कूल व श्योपुर से सेंट पियुस स्कूल, जीवन अकेडमी व संस्कृति पब्लिक स्कूल, करैरा ने पीपीटी के माध्यम से स्टीम पर आधारित अपने अद्वितीय और रचनात्मक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत कर दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।
कार्यक्रम का संचालन अश्विका अग्रवाल व हर्षित उपाध्याय ने किया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए स्टैम क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की संभावना पर अपने विचार रखे। आए हुए सभी प्रतिभागिओं को विद्यालय की ओर से स्ल्पाहार व भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान द्वारा निर्णायकों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा उपस्थित सभी अतिथियों व शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment