बचपन स्कूल एवं ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल में यह गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया
शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ नौहरी बछौरा स्थित ऋषिकुमल ग्लोबल एवं ग्वालियर वायपास इन्द्रप्रस्थ नगर में संचालित बचपन स्कूल परिसर में विद्यालय परिवार के द्वारा बच्चों के लिए गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा स्वयं गुरू और शिष्य की महिमा को लेकर गुरू की महत्वता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल की डायरेक्टर डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे एवं ऋषि पाण्डे के द्वारा गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर बच्चों को गुरू की महिमा के बारे में बताया और इसे लेकर बच्चो के द्वारा स्वयं ही गुरू-शिष्य के रूप में नाटक रूपी नाट्य रूपांतरण कर गुरू और शिष्य के बारे में समझाया गया।
इस अवसर पर बचपन स्कूल एवं ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल में यह गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया, जिसमें बच्चों ने गुरुदेव रूपी गुरू की पूजा और प्रार्थना की, साथ ही गुरुदेव के ऊपर कविताएं सुनाई गई, इस तरह बड़े हर्ष उल्लास से विद्यालय में गुरूपूर्णिमा महोत्सव का पर्व संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षकाऐं भक्ति पांडे, रिया गुप्ता, अपेक्षा शर्मा, रानी शर्मा, दीप्ति दीक्षित, दिव्यांशी आदि मौजूद रहीं जिन्होंने बच्चों के लिए इस आयोजन में सहभागिता निभाई।
No comments:
Post a Comment