शिवपुरी- मासूम बच्चों को यदि शुरू से ही संस्कारा प्रदाय किए जाए तो वह अपने कार्येां को बखूबी जिम्मेदारी के साथ करते है। कुछ इसी तरह का अनुकरणीय कार्य किया मासूम वंश पुत्र हेमंत शर्मा निवासी इन्द्रा नगर कॉलोनी, शिवपुरी ने जिसने अपने माता-पिता एवं दादी की प्रेरणा से अपने जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल चौराहा स्थित मंगलम् वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों की सेवा करने का कार्य किया और सभी वृद्धजनों ने भी अपने दोनों हाथों से आशीष प्रदान कर इस मासूम बालक वंश शर्मा को आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर सेवा कार्य करत हुए वृद्धजनों में 11 महिलाओं को साडिय़ां, जबकि 16 पुरूषों को टॉवल भेंट करते हुए नगद राशि प्रदाय कर जन्मदिन की खुशियां अपने माता-पिता, दादी व अन्य शुभचिंतकों के साथ मिलकर मनाई।
शिवपुरी- मासूम बच्चों को यदि शुरू से ही संस्कारा प्रदाय किए जाए तो वह अपने कार्येां को बखूबी जिम्मेदारी के साथ करते है। कुछ इसी तरह का अनुकरणीय कार्य किया मासूम वंश पुत्र हेमंत शर्मा निवासी इन्द्रा नगर कॉलोनी, शिवपुरी ने जिसने अपने माता-पिता एवं दादी की प्रेरणा से अपने जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल चौराहा स्थित मंगलम् वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों की सेवा करने का कार्य किया और सभी वृद्धजनों ने भी अपने दोनों हाथों से आशीष प्रदान कर इस मासूम बालक वंश शर्मा को आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर सेवा कार्य करत हुए वृद्धजनों में 11 महिलाओं को साडिय़ां, जबकि 16 पुरूषों को टॉवल भेंट करते हुए नगद राशि प्रदाय कर जन्मदिन की खुशियां अपने माता-पिता, दादी व अन्य शुभचिंतकों के साथ मिलकर मनाई।
No comments:
Post a Comment