पुरूस्कारों में प्रथम विजेता हर्षराज सक्सैना को, द्वितीय शिकांत कुशवाह व तृतीय आदर्श यादव किया पुरूस्कृत शिवपुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई दिनारा के द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर मंत्री पीयूष भार्गव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलों और कोचिंग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने लेखन कौशल का प्रदर्शन किया था। प्रतियोगिता के दौरान, विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों के निबंधों का मूल्यांकन किया और तीन प्रमुख विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रथम पुरस्कार हर्षराज सक्सेना को दिया गया, जिन्होंने अपने निबंध खेलो के महत्व को बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत किया। द्वितीय पुरस्कार शिवकांत कुशवाहा को दिया गया, तृतीय पुरस्कार आदर्श यादव को दिया गया, जिन्होंने अपने निबंध में लोकतंत्र के भविष्य, संभावनाएं व खतरों पर चर्चा की एवं अन्य को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम मे नगर मंत्री पीयूष भार्गव उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आदर्शों और मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार ने भी अपने विचार छात्रों के बीच रखे। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार, नगर उपाध्यक्ष हर्ष भार्गव, नगर सहमंत्री राज भार्गव, प्रदीप दुबे, नितिन साहू आदि अन्य कार्यकर्ता, प्राध्यापक, कोचिंग संचालक एवं स्कूल और कोचिंग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विजेताओं की प्रतिक्रिया
विजेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस प्रतियोगिता ने हमें अपने कौशल को दिखाने का अवसर दिया और हमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बारे में जानने का अवसर मिला। अंत में उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर आयोजित करने के लिए आग्रह किया व सभी को धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment