जिला पंचायत सीईओ ने रोजगार सहायकों सचिवों की ली समीक्षा बैठकशिवपुरी/पोहरी। गौशाला संचालकों को आगामी 15 अगस्त तक पंजीयन कराना और गौशाला चालू करना आवश्यक है यह कहना है जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन का जो स्थानीय पोहरी स्थित जनपद पंचायत सभागार में सचिवों एवं रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।
बताना होगा कि गत दिवस जिला पंचायत सीईओ ने पोहरी जनपद पंचायत की सभागार में सचिवों और रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा कि शासन की योजना अनुसार पांच बिंदु हैं जिनमें पहली प्राथमिकता जनमन आवास है जिसे किसी भी हालत में 15 सितंबर तक पूर्ण करना है, दूसरा सभी ग्रामीणों की केवाईसी करना आवश्यक है जिससे उनको शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके और आवास की किस्त समय जारी हो सके। इसी क्रम में स्वच्छता को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में सचिव और रोजगार सहायक को सख्त हिदायत देते हुए कहा की ग्राम पंचायत में बने स्वच्छता परिसरों की साफ सफाई कर उनको चालू करना अनिवार्य है।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली सीसी रोड की जगह पेपर ब्लॉक पर ज्यादा महत्व दिया और कहा ग्रामीण क्षेत्र में सीसी रोड़ की जगह पेपर ब्लॉक कार्य ज्यादा से ज्यादा कराये, इसी तरह शासन की योजना मां की बगिया को भी प्रारंभ करना प्राथमिकताओं में शामिल है। बैठक में ब्रह्मेन्द्र गुप्ता एवं एपीओ विकास गोयल भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment