नवीन पदाधिकारियों का हुआ स्वागत, भविष्य की कार्य चयोजना को लेकर हुई चर्चाशिवपुरी-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ शिवपुरी की महिला इकाई की प्रथम बैठक आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अनुराग अस्थाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, अनिल निगम, वीरेंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र भटनागर द्वारा समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान चित्रगुप्त जी के चित्र पर महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती सुनीता गौर, श्रीमती शिवानी भटनागर, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती ऋषिका अस्थाना, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रजलित कर माला अर्पण की गई। सर्वप्रथम नवनियुक्त अध्यक्ष शिवानी भटनागर द्वारा अपना स्वागत भाषण दिया और अपने उद्बोधन में सभी समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलने की बात कही। सभी पदाधिकारी को सुनीता गौड़, रश्मि श्रीवास्तव द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अभा कायस्थ महासभा अध्यक्ष अनुराग अस्थाना द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी को भविष्य की कार्य योजना के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में कल्पना सक्सेना ने भी अपने विचार रखें।
अंत में महामंत्री नीलम श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी सम्माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इसी प्रकार आप हमें हमेशा सहयोग करते रहें जिससे कि आप और हम सब मिलकर समाज में कार्य कर सके। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी भूपेंद्र भटनागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं वीरेंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव के सहयोग से कार्यक्रम अपनी सफलता पर पहुंचा। स्वल्पहार के पश्चात सभी महिलाओं ने ग्रुप फोटोग्राफी कराई। सभी सम्मिलित सदस्यों ने कार्यक्रम में हर्ष और उल्लास के साथ सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment