---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 9, 2025

सेना भर्ती के छठवें दिन 791 में से 427 युवाओं ने पास की दौड़


शिवपुरी
-अग्निवीर सेना भर्ती रैली के छठवें दिन मध्यप्रदेश के निवाड़ी एवं मुरैना जिलों के युवाओं ने अदम्य साहस और कौशल का प्रदर्शन किया। इस दिन कुल 791 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें से 427 युवा दौड़ में सफल रहे। भर्ती स्थल पर युवाओं में उत्साह और जोश देखते ही बन रहा है। अब तक इस भर्ती में प्रदेश के 4053 युवा भाग ले चुके हैं, जो भारतीय सेना में शामिल होने के अपने सपने को साकार करने के लिए पूरा दमखम दिखा रहे हैं।

जिला प्रशासन शिवपुरी और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह सुव्यवस्थित और पारदर्शी रूप से संचालित की जा रही है। युवाओं में सेना भर्ती को लेकर गहरी रुचि और समर्पण झलक रहा है। भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता आधारित है, इसलिए किसी भी अभ्यर्थी को अनधिकृत व्यक्तियों के बहकावे में न आने की अपील की गई है। भारतीय सेना में सेवा का अवसर पाने के लिए युवाओं का यह जोश प्रदेश में देशभक्ति और अनुशासन की नई मिसाल पेश कर रहा है।

No comments: