60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 200 लीटर लहान नष्ट कर आरोपी को किया गिरफ्तारशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में गत दिवस थाना बदरवास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से ग्राम ईश्वरी खण्डर वेयर हाऊस से आरोपी सोपाल पुत्र बलभद्र जाति परिहार उम्र 32 साल निवासी ग्राम श्रीपुर थाना बदरवास जिला शिवपुरी के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी की बनी देशी कच्ची शराब करीबन 60 लीटर कीमती 6000 रुपये की जप्त कर कच्ची शराव बनाने का करीवन 200 लीटर लहान नष्ट किया गया। आरोपी सोपाल परिहार के विरूद्ध थाना बदरवास मे अपराध क्र.222/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही में निरी.विकास यादव, उनि नोवेल खेस, सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया, सउनि राकेश शिवहरे, जगदीश पाराशर, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर दीपक कुमार, आर. सदन, अनिल, रिंकू, गोलू, दीपक म.आर पूजा शर्मा थाना बदरवास शामिल रहे।
60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 200 लीटर लहान नष्ट कर आरोपी को किया गिरफ्तारशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में गत दिवस थाना बदरवास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से ग्राम ईश्वरी खण्डर वेयर हाऊस से आरोपी सोपाल पुत्र बलभद्र जाति परिहार उम्र 32 साल निवासी ग्राम श्रीपुर थाना बदरवास जिला शिवपुरी के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी की बनी देशी कच्ची शराब करीबन 60 लीटर कीमती 6000 रुपये की जप्त कर कच्ची शराव बनाने का करीवन 200 लीटर लहान नष्ट किया गया। आरोपी सोपाल परिहार के विरूद्ध थाना बदरवास मे अपराध क्र.222/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही में निरी.विकास यादव, उनि नोवेल खेस, सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया, सउनि राकेश शिवहरे, जगदीश पाराशर, सउनि गोपाल बाबू, प्रआर दीपक कुमार, आर. सदन, अनिल, रिंकू, गोलू, दीपक म.आर पूजा शर्मा थाना बदरवास शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment