---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 2, 2025

एडिशनल सीईओ नरवरिया ने किया पंचायतों का निरीक्षण



ग्रामीणों को समय सीमा में आवास कार्य पूर्ण करने की दी समझाइश

शिवपुरी। हमारे सभी किसान भाई और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग 15 सितंबर तक अपने अपने जनमन आवास योजना के मकान का कार्य पूरा कर लें इसके बाद योजना बायडम हो जाएगी। यह कहना है शिवपुरी जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ एनएस नरवरिया का।
विगत दिवस जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनएस नरवरिया ने शिवपुरी जनपद की तीन ग्राम पंचायतों का दौरा किया और निरीक्षण उपरांत ग्राम पंचायत सुहारा में आयोजित चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जितने भी आवास हितग्राही इन क्षेत्रों में हैं वे समय सीमा में अपने सभी कार्य पूर्ण कर लें जिससे बारिश से कार्य में बाधा ना आए और उन्हें अगली किस्त भी जारी की जा सके।

गौरतलब है कि जनमन आवास योजना का कार्य शिवपुरी जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्टैडी के चलते हर बार समय सीमा में हुआ जिसके चलते राष्ट्रीय पटल पर भी शिवपुरी जिले के जनमन आवासों की चर्चा छाई रही। इस योजना में चार किस्तों में पैसा दिया जाता है जिसमें मकान बनाकर तैयार करना होता है। विगत दिवस जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी व शिवपुरी जनपद के सीईओ एनएस नरवरिया ने ग्राम पंचायत सुहारा टोंगरा तथा बिलो कला का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से मिलकर उन्हें आवास संबंधी जानकारी व समझाइश देकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया। उनके साथ दौरे में जिला पंचायत के एपीओ यतेंद्र चौकसे, पीसीओ मुकेश और जनपद शिवपुरी एपीओ अमित श्रीवास्तव भी शामिल रहे।

No comments: