---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 4, 2025

प्रजापति समाज के द्वारा राजा दक्ष प्रजापति के चल समारोह को लेकर समाज जनों की बैठक आयोजित



घोड़े-बग्गी पर सवार होकर निकलेंगें राजा दक्ष, 17 सितम्बर को किया जाएगा भव्य आयोजन 

शिवपुरी- प्रजापति समाज के द्वारा आगामी 17 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर समाज के अग्रज राजा दक्ष प्रजापति के रूप में भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाना है, इस आयोजन को लेकर गत दिवस स्थानीय कमलागंज में समाजजनों की बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के वरिष्ठजन हरज्ञान प्रजापति के द्वारा समस्त समाजजनों को आगामी 17 सितंबर को प्रजापति समाज के प्रेणता राजा दक्ष के भव्य चल समारोह को लेकर जानकारी दी गई और सभी समझ बंधुओं से इस भव्य आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आह्वान किया। इस अवसर पर समाज के कई बंधु जो कही न कही एक दूसरे से मन मुटाव करते थे उन सभी को सामाजिक शक्ति और संगठन के बारे में समझाया ताकि सभी समाजजन मिलकर एक हो और हरेक सामाजिक आयोजन में सहभागिता निभाए। 

       चल समारोह को लेकर बताया कि आगामी 17 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर राजा दक्ष प्रजापति का भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए इस बैठक में सभी समाज बंधुओं ने अपनी सहमति प्रदान की और समाज में जनसंपर्क करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रजापति समाज को जोडऩे के लिए प्रचार-प्रसार भी प्रारंभ कर दिया गया। इस चल समारोह में एक ओर जहां राजा दक्ष प्रजापति रथ पर सवार होंगें तो वहीं धर्म की प्रभावना बढ़ाने के लिए धर्म गुरू, प्रजापति समाज की पहचान चका सहित समाज के बालक-बालिकाओं की झांकियां भी आकर्षण का स्वरूप रहेंगी।

 इस बैठक में श्री चौकैया, रतनलाल, घमंडी, ईश्वरलाल, सोनपाल, रामू, दया किशोर, रवि, धरमू प्रजापति, सूरज प्रजापति, पंचू प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, कल्याण प्रजापति, हरिचरण प्रजापति, काशीराम, रमेश प्रजापति, परशादी प्रजापति, मांगीलाल प्रजापति, दामोदर प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, कालू प्रजापति, अच्छीलाल प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, चंदन प्रजापति, हरिशंकर प्रजापति, कमरलाल प्रजापति, ताराचंद प्रजापति, बृजमोहन प्रजापति, सुनील प्रजापति, धनीराम प्रजापति, नंदकिशोर प्रजापति, पवन कुमार प्रजापति, जानकी लाल प्रजापति, दौलत राम प्रजापति, गोविंदी, रामस्वरूप प्रजापति, बृजेश प्रजापति, हरपाल, कोमल, मुंशी प्रजापति, गणेश, भारत, सिमरन प्रजापति, बृजमोहन प्रजापति, हरिओम प्रजापति, अंकेश, रवि प्रजापति, पंकज प्रजापति, पंकज प्रजापति बैराड़ शिल्परी वाले, रवि प्रजापति बैराड़, गिर्राज प्रजापति बैराड़, फोशु प्रजापति गुरीछा, राम लखन प्रजापति, वैहरगमा प्रजापति, अनिल प्रजापति  मनोज, धनपाल, घनश्याम, छोटू, कान्हा, परमल, धर्मेंद्र, राहुल, सूरज, आकाश, नीरज, शंकर, आदित्य, सागर, बंटी, हेमंत, रामसेवक, विष्णु, अरविंद प्रजापति एवं समस्त दक्ष प्रजापति सदस्य युवा समिति मौजूद रहे और चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से शामिल होने की अपील की है।

No comments: