शिवपुरी- जिला मुख्यालय स्थित फिजीकल मैदान में होने वाली अग्नीवीर भर्ती रैली की व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर संभागायुक्त मनोज खत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक अरविंद कुमार सक्सेना के द्वारा आर्मी ब्रिगेडियर संजय शर्मा के साथ फिजीकल कॉलेज शिवपुरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और भर्ती को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बता दें कि 3 से 14 अगस्त तक जिले मे आयोजित होने वाली अग्नीवीर भर्ती की शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रैली मे वही अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं जिन्होने लिखित परीक्षा पास की है एवं उनके पास शारीरिक परीक्षा के लिये लेटर भेजा गया है । उक्त भर्ती रैली के तहत कई अभ्यार्थियों के आने की संभावना है जिसके बीच पुलिस को अपना काम बडी ही सावधानी से करना होगा, कि आने बाले अभ्यर्थियों एवं शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
पुलिस द्वारा इस मौके पर पुलिस व्यवस्था को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्ता हेतु बल लगाया गया है एवं यातायात अवरुद्ध न हो इसके लिये भी वैकल्पिक व्यवस्था लगाई गयी है। भर्ती रैली मे लागाई गयी व्यवस्थाओं के निरीक्षण एवं रैली के सुचारु संचालन हेतु आज संभागायुक्त मनोज खत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना, ब्रिगेडियर संजय शर्मा, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा भर्ती स्थल शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अग्निवीर भर्ती रैली शिवपुरी में 15 अगस्त तक प्रतिदिन जारी रहेगी भर्ती
शिवपुरी-शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी में 04 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड एवं ग्वालियर जिलों से चयनित कुल 10,114 युवा अभ्यर्थी भाग लेंगे।
भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज परीक्षण तथा चिकित्सा परीक्षण की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है। रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा अग्निवीर टेक्निकल कैटेगरी में भर्ती की जाएगी। 04 अगस्त को सागर जिले से भर्ती की प्रक्रिया आरंभ होगी, जिसमें 570 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है।
05 अगस्त को छतरपुर (296) और भिंड (446) से कुल 742 युवाओं को आमंत्रित किया गया। 06 अगस्त को टीकमगढ़ (407) और भिंड (446) से कुल 853 अभ्यर्थी, 07 अगस्त को भिंड (716) और मुरैना (144) से कुल 860 आवेदक, 08 अगस्त को दतिया (330) और मुरैना (535) के कुल 865 अभ्यर्थी, 09 अगस्त को निवाड़ी (317) एवं मुरैना (558) के कुल 875 अभ्यर्थी, 10 अगस्त को श्योपुर (112) और मुरैना (750) से कुल 862 अभ्यर्थी, 11 अगस्त को ग्वालियर (785) और मुरैना (108) के 893 अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे। इसी प्रकार 12 अगस्त को शिवपुरी जिले से 700 एवं मुरैना जिले से क्लर्क/स्टोरकीपर ट्रेड के 225 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
13 अगस्त को मुरैना जिले से क्लर्क/स्टोरकीपर ट्रेड के 310 अभ्यर्थी तथा ट्रेड्समैन 10ह्लद्ध और 8ह्लद्ध श्रेणी की भर्ती होगी, जिसमें सभी जिलों से क्रमश: 313 और 326 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 14 अगस्त को टेक्निकल कैटेगरी में मुरैना को छोड़कर शेष सभी जिलों से 971 अभ्यर्थी को बुलाया गया है। भर्ती का समापन 15 अगस्त को मुरैना जिले से टेक्निकल ट्रेड के 749 अभ्यर्थियों की उपस्थिति के साथ होगा। भर्ती डायरेक्टर कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि वर्तमान में वर्षा का मौसम होने से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे दस्तावेज, भोजन सामग्री एवं पानी के लिए साथ लाया गया बैग वॉटरप्रूफ रखें, ताकि किसी भी परिस्थिति में सुविधा बनी रहे।
No comments:
Post a Comment