---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 3, 2025

समाजवादी पार्टी में नव युवा तरूणाई सुनील यादव बने जिलाध्यक्ष


पार्टी संगठन का माना आभार, कहा पुरजोर ताकत के साथ जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी समाजवादी पार्टी

शिवपुरी- राजनीति को समाजसेवा का माध्यम मानते हुए शहर के वार्ड क्रं.17 लुधावली निवासी नव युवा तरूणाई सुनील यादव को समाजवादी पार्टी में लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस दौरान अपने मनोनयन के प्रति सुनील ने कहा कि निश्चित ही आज के दौर में भाजपा-कांग्रेस ने जनता को हमेशा से गुमराह करने का कार्य किया है और हम समाजवाद की बात करते हुए सर्व समाजों का सम्मान करते है, समाजवादी पार्टी के दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पदचिह्नों पर चलकर ही पार्टी से उनके होनहार पुत्र अखिलेश यादव को उत्तरप्रदेश की कमान सौंपी और सीएम बनकर उत्तरप्रदेश में सरकार चलाई, अब हम मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अभिषेक यादव एवं प्रदेशाध्यक्ष लोहिया वाहिनी एड. राम विजय यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज यादव के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले में सक्रिय संगठन का निर्माण किया जाएगा और समाजवादी पार्टी को सशक्त संगठन बनाया जाएगा। सुनील यादव ने अपने इस मनोनयन के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा और पुरजोर ताकत के साथ जनता के अधिकारों की लड़ाई समाजवादी पार्टी लोहिया वाहनी पूरे जिले में लड़ेगी। सुनील यादव को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर सपा कार्यकर्ताओं एवं यादव समाज सहित उनके शुभचिंतकों ने बधाईयां प्रेषित की है।

No comments: