शिवपुरी। राष्ट्रीय अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रत्यापन बोर्ड (एनएबीएच) की टीम श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में गुणवत्ता का जायजा लेने आई। एनएबीएच की टीम शनिवार और रविवार को प्रदान की जा रही सेवाओं का आंकलन करने पहुंची है।भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने यहां मूल्यांकन के लिए डॉक्टर सोनल दीक्षित, डॉक्टर नीलेश सी दत्त, डॉक्टर छवि रानू गुप्ता (तीन सदस्यीय दल) को भेजा। गौरतलब है कि शनिवार-रविवार को शिवपुरी पहुंचते ही टीम ने निरीक्षण शुरू कर दिया। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का टीम के सदस्यों ने अलग-अलग निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं को देखा। ओपीडी के सभी विभागों, आपातकालीन विभाग, आईसीयू, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, अस्थिरोग वार्ड, मेडिसिन वार्ड, शिशु वार्ड [पी आई सी यू] स्त्री - प्रसूति वार्ड सहित सभी वार्डों, केंद्रीय प्रयोगशाला, दवाइयाों के भंडारण (ड्रग स्टोर), सीएसएसडी, केंद्रीय भंडारण (सेंट्रल स्टोर) का दौरा किया। इसके साथ ही समस्त चिकित्सकीय टीम के साथ समीक्षा बैठक कर चिकित्सा महाविद्यालय में आदर्श शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था के साथ नर्सिंग इंचार्ज स्टाफ से मरीज के इलाज से संबंधित चर्चा कर एवं जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीन डॉक्टर डी.परमहंस, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, सहित डॉक्टर्स की टीम के साथ हाइट्स- एजाइल की टीम मौजूद रही।
शिवपुरी। राष्ट्रीय अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रत्यापन बोर्ड (एनएबीएच) की टीम श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में गुणवत्ता का जायजा लेने आई। एनएबीएच की टीम शनिवार और रविवार को प्रदान की जा रही सेवाओं का आंकलन करने पहुंची है।भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने यहां मूल्यांकन के लिए डॉक्टर सोनल दीक्षित, डॉक्टर नीलेश सी दत्त, डॉक्टर छवि रानू गुप्ता (तीन सदस्यीय दल) को भेजा। गौरतलब है कि शनिवार-रविवार को शिवपुरी पहुंचते ही टीम ने निरीक्षण शुरू कर दिया। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का टीम के सदस्यों ने अलग-अलग निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं को देखा। ओपीडी के सभी विभागों, आपातकालीन विभाग, आईसीयू, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, अस्थिरोग वार्ड, मेडिसिन वार्ड, शिशु वार्ड [पी आई सी यू] स्त्री - प्रसूति वार्ड सहित सभी वार्डों, केंद्रीय प्रयोगशाला, दवाइयाों के भंडारण (ड्रग स्टोर), सीएसएसडी, केंद्रीय भंडारण (सेंट्रल स्टोर) का दौरा किया। इसके साथ ही समस्त चिकित्सकीय टीम के साथ समीक्षा बैठक कर चिकित्सा महाविद्यालय में आदर्श शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था के साथ नर्सिंग इंचार्ज स्टाफ से मरीज के इलाज से संबंधित चर्चा कर एवं जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीन डॉक्टर डी.परमहंस, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, सहित डॉक्टर्स की टीम के साथ हाइट्स- एजाइल की टीम मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment