शिवपुरी-शहर पर्यटन नगरी के साथ साथ अब फिल्म नगरी भी बन चूका है। इसी कड़ी में हाल ही में यहाँ एक शॉर्ट फिल्म रिश्ते की शूटिंग हुई थी जो आज यूट्यूब चैनल राजेश झा प्रोडक्शन पर रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। राजेश झा प्रोडक्शन इससे पहले शिवपुरी में ही कई शॉर्ट फिल्म और वेबसीरीज का निर्माण कर चुके है जिसमें वेबसीरीज ब्लैकपोज एम एक्स प्लेयर पर काफी प्रसिद्ध हुई थी, राजेश झा प्रोडक्शन शिवपुरी के कई लोकल कलाकारों को अपनी शॉर्ट फिल्म और वेबसीरीज में अभिनय का मौका दे चुके है, शॉर्ट फिल्म रिश्ते मैं शिवपुरी की होनहार बेटी भूमिका सिंघल ने बहुत ही शानदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोडी है, इसके साथ ही शिवपुरी के प्रतीक शर्मा, तान्या गोस्वामी, महारूद्र शर्मा, शुभी सिंघल एबं अतुल गौड़ ने भी शानदार अभिनय किया है निर्देशन शिवपुरी के ही होनहार युबा निर्देशक अर्जुन दुबे ने किया है।
शिवपुरी-शहर पर्यटन नगरी के साथ साथ अब फिल्म नगरी भी बन चूका है। इसी कड़ी में हाल ही में यहाँ एक शॉर्ट फिल्म रिश्ते की शूटिंग हुई थी जो आज यूट्यूब चैनल राजेश झा प्रोडक्शन पर रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। राजेश झा प्रोडक्शन इससे पहले शिवपुरी में ही कई शॉर्ट फिल्म और वेबसीरीज का निर्माण कर चुके है जिसमें वेबसीरीज ब्लैकपोज एम एक्स प्लेयर पर काफी प्रसिद्ध हुई थी, राजेश झा प्रोडक्शन शिवपुरी के कई लोकल कलाकारों को अपनी शॉर्ट फिल्म और वेबसीरीज में अभिनय का मौका दे चुके है, शॉर्ट फिल्म रिश्ते मैं शिवपुरी की होनहार बेटी भूमिका सिंघल ने बहुत ही शानदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोडी है, इसके साथ ही शिवपुरी के प्रतीक शर्मा, तान्या गोस्वामी, महारूद्र शर्मा, शुभी सिंघल एबं अतुल गौड़ ने भी शानदार अभिनय किया है निर्देशन शिवपुरी के ही होनहार युबा निर्देशक अर्जुन दुबे ने किया है।
No comments:
Post a Comment