---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 26, 2025

आज घर-घर विराजेंगें विघ्नहर्ता श्रीगणेश, नगर में गणेश महोत्सव को लेकर उत्साह, ट्रैफिक हुआ डायवर्ट



शिवपुरी-
नगर में आज घर-घर विघ्नहर्ता श्रीगणेश का आगमन होने जा रहा है। इसे लेकर नगर में बड़ा उत्साह नजर आ रहा है। श्रीगणेश के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं ने फिजीकल स्थित श्रीगणेश मूर्ति केन्द्रों पर पहुंचकर अपनी मनपसंद की प्रतिमाओं को बुक किया है और आज डीजे, ढोल और आतिशबाजी के साथ शहर के विभिन्न कोने-कोने में श्रीजी की स्थापना विधि-विधान के साथ की जाएगी। नगर में फिजीकल रोड़ के मार्ग को ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा एकांगी मार्ग घोषित किया गया है यहां फिजीकल मार्ग से कोई भी डीजे व अन्य चार पहिया वाहन नहीं गुजर सकेगा और दुपहिया व पैदल राहगीरों के लिए आने-जाने हेतु व्यवस्था रहेगी।

गणेश चतुर्थी पर्व को देखते हुए फिजिकल रोड पर यातायात एवं मार्ग व्यवस्था को लेकर धर्मवीर घाटी से परशुराम तिराहे तक दोपहिया वाहन को छोड़कर शेष सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, गणेश प्रतिमा लेने आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को दो बत्ती से फिजिकल कॉलेज रोड होते हुए परशुराम तिराहा पहुंचेंगे, श्रद्धालु परशुराम तिराहे से अपने वाहनों पर गणेश प्रतिमा ले जाकर धर्मवीर घाटी पुराना बस स्टैंड की तरफ निकलेंगे, परशुराम तिराहे से डीजे फिजिकल रोड पर पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे, करौंदी सम्पबेल एवं दो बत्ती से भारी वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे, सुबह 7 से रात्रि 10 बजे तक रहेगी एवं आदेशों का पालन नहीं करने पर संबंधित वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।
बॉक्स-

No comments: