कै.माधवराव राव सिंधिया स्मृति में अंतर्राज्यीय टीमों के साथ करीब एक हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगें भाग
शिवपुरी- अंचल शिवपुरी के एथलेटिक्स खिलाडिय़ों सहित प्रदेश और अन्य दूर प्रदेश के खिलाडिय़ों की प्रतिभा प्रदर्शन को लेकर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन जिला शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 18 से 20 सितम्बर तक जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मृति में बेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयेाजन किया जा रहा है।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन शिवपुरी सचिव संजय शर्मा(कुन्दे) ने बताया कि यह पहला अवसर है कि जिला मुख्यालय शिवपुरी पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मृति में बेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयेजन 18 से 20 सितम्बर तक जिला मुख्यालय शिवपुरी पर किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में ना केवल जिला मुख्यालय शिवुपरी बल्कि संपूर्ण मप्र, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान प्रदेश के हजारों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मे भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें। आयोजन में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया की सहभागिता हो इसे लेकर पत्र व्यवहार भी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
इसके साथ ही अंतर्राज्यीय टीमों के साथ करीब 1 हजार से अधिक खिलाड़ी इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आऐंगें, जिनके लिए समुचित व्यवस्थाऐं भोजन, आवास एवं परिहवन जैसी सुविधाऐं उपलब्ध हो इसे लेकर बेहतर व्यवस्थाऐं की जाएगी। बेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी एथलीट खिलाडिय़ों से इस प्रतियोगिता में शामिल होकर भाग लेने की अपील की गई है इसके लिए पंजीयन कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment