---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 20, 2025

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठने झंडावंदन के साथ किया पौधरोपण


शिवपुरी-
मानव हितों को लेकर कार्यरत संगठन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन जिला शिवपुरी के द्वारा गत दिवस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था कार्यालय परिसर में संस्था के मेडीकल सेल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.बी.के.शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान के साथ मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन पं.मोहित नवानी के निर्देशन में संस्था पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण के साथ कोठी नं.7 परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय सचिव विनोद गोस्वामी, डॉ.महेन्द्र कोठारी, बृजराज शरण अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री डी.के.पाण्डे, डॉ.ए.के.पाराशर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिटा.जेलर डॉ.व्ही.एस. मौर्य, संगठन के मप्र प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू यादव (ग्वाल) व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मिश्रा एवं जिला महामंत्री सतीश भार्गव विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर ध्वजारोहण एवं प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधरोपण किया। यहां दर्जन भर के आसपास विभिन्न प्रजातियों के हरे-भरे एवं छायादार व फलदार पौधों का रोपण सुरक्षित वातावरण में किया गया।

No comments: