---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 26, 2025

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन


शिवपुरी
- गत दिवस प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय,शिवपुरी में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण की संकल्पना पर केंद्रित माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षक श्रीमती मीनाक्षी गोयल द्वारा विद्यार्थियों को माटी के गणेश जी की मूर्तियां बनाना सिखाया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक  भाग लिया एवं माय गर्वमेंट पोर्टल पर प्रकृति के संरक्षण की  डिजिटल शपथ लेकर ई- प्रमाण पत्र भी प्राप्त किये। यह प्रशिक्षण कार्यशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव के सफल नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ ममता रानी द्वारा संपन्न कराई गई जिसमें महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव एवं  महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ जी.पी.शर्मा, डॉ पुनीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ मंजूलता गर्ग, डॉ प्रमोद कुमार चिड़ार,डॉ ममता धाकड़, डॉ देवेंद्र सिंह आर्य, डॉ मंजू वर्मा,डॉ नैंसी मौर्य ,डॉ शुभा वार्ष्णेय,डॉ सोनल दीक्षित, डॉ अंजुम खान, डॉ गीतांजलि गोस्वामी, डॉ डॉली तलरेजा, सहित  महाविद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ सम्मिलित हुआ।

No comments: