---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 26, 2025

योग प्राणायाम, ध्यान, आयर्वेद व स्वदेशी को अपनाऐं और देश को उन्नति के पथ पर ले जाऐं : स्वामी परमार्थदेव जी महाराज




शिवपुरी प्रवास पर योगऋषि स्वामी रामदेवजी के प्रतिरूप में आए महाराज

भारत स्वाभिमान न्यास, पुरूष-महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति एवं युवा भारत की संयुक्त बैठक आयोजित

शिवपुरी- जिस देश का नागरिक स्वस्थ हो वह देश उन्नति और शिखर के पथ पर सदैव आगे बढ़ता है, यही कारण है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि ध्येय को साथ लेकर करें योग-रहें निरोग के उद्घोषक योगऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेवजी महाराज के प्रतिरूप में बीती 15 अगस्त से जन-जागरण अभियान चलाया जार हा है, इस जन-जागरण अभियान के तहत योग, प्राणायाम, ध्यान, आयुर्वेद, स्वदेशी जागरण, भारतीय शिक्षा पद्वति, स्वदेवी चिकित्सा, जैविक खेती के जागरण के लिए लोगों को जोड़कर उन्हें इनसे जुडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है, शिवपुरी जिला मुख्यालय पर पतंजलि योग समिति की अशोकनगर, गुना और शिवपुरी समिति की बैठक के माध्यम से स्वामी रामदेवजी के संदेश को पहुंचाया गया और यह सभी मिलकर इस अभियान को अपना समर्थन देकर जन-जागृति अभियान चलाकर लोगों को इन अभियानों से जोडऩे का कार्य करेंगें। उक्त उद्गार व्यक्त किए शिवपुरी प्रवास पर योगऋषि स्वामी रामदेवजी के प्रतिरूप में आए उनके प्रिय शिष्य स्वामी परमार्थदेव जी महाराज ने जो स्थानीय होटल मातोश्री में भारत स्वाभिमान न्यास, पुरूष-महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति एवं युवा भारत की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला शिवपुरी के जिला संयोजक तरूण सिंह, महामंत्री मुकेश जैन, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी श्रीमती नमिता गोयल आदि के द्वारा स्वामी परमार्थदेव जी महाराज का स्वागत किया गया और पताका पहनाकर महाराजश्री से आर्शीवाद लिया। इसके साथ ही इस बैठक में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्णयोगेन्द्र जी एवं भारत स्वाभिमान के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र आर्य विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में अंचल शिवपुरी, गुना एवं अशोकनगर से बड़ी संख्या में भारत स्वाभिमान न्यास, पुरूष-महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति एवं युवा भारत से जड़े पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भागीदारी की जिन्हें योगऋषि परम पूज्य स्वामजी रामदेवजी महाराज के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी देकर अभियानों को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक के समापन पर आभार प्रदर्शन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला शिवपुरी के जिला संयोजक तरूण सिंह के द्वारा व्यक्त किया गया।

गुना की टीम का बढ़ाया मनोबल
इस अवसर पर गुना पतंजलि योग समिति से आए बाबूलाल यादव (ग्वाल), धनीराम ग्वाल, चतुर्भुज ग्वाल आदि के द्वारा भी सहभागिता की गई और गुना में पतंजलि योग समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बढ़ावा देते हुए पूरी टीम का मनोबल बढ़ाया। जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में गुना से पतंजलि योग समिति की टीम में महिला-पुरूष आदि बड़ी संख्या में शामिल होने शिवपुरी आए।

No comments: