माटीकला आयोग सहित राजनीतिक भागीदारी को लेकर होगा सामाजिक शक्ति का प्रदर्शनशिवपुरी- प्रजापति समाज शिवपुरी के तत्वाधान में आगामी 17 सितम्बर को समाज के अग्रज व पूज्य राजा दक्ष प्रजापति के आदर्शों पर चलने को लेकर समाज का विशाल चल समारोह जिला मुख्यालय स्थित कमलागंज में श्रीसत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होगा, इस चल समारोह के माध्यम से हम प्रजापति समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर माटीकला आयोग सहित राजनीतिक भागीदारी को लेकर सामाजिक शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा जिससे समस्त नगरवासी एवं राजनीतिक जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रजापति समाज अपनी राजनैतिक दावेदारी को भी प्रस्तुत करेगा। प्रजापति समाज के द्वारा राजा दक्ष प्रजापति के विशाल चल समारोह को लेकर यह जानकारी दी डॉ.मनीष प्रजापति ने जो स्थानीय त्रिवेणी मैरिज गार्डन परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों को आयोजित होने वाले कार्यक्रम से अवगत करा रहे थे। इस अवसर पर समाज अभा प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, डॉ.सूरज प्रजापति, कोमलिया, काशीराम, कल्याण प्रजापति सहित समाज की युवा तरूणाई टीम पंकज प्रजापति, गणेश प्रजापति, भरत प्रजापति, पवन प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, सुरेश प्रजापति, हंसराज प्रजापति, बृजेश प्रजापति, अनिल प्रजापति, लच्छीराम प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति, गिर्राज प्रजापति बैराढ़, रवि प्रजापति बैराढ़ एवं बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान बैठक का संचालन गणेश प्रजापति ने जबकि समापन पर आभार प्रदर्शन पंकज एवं प्रदीप प्रजापति के द्वारा व्यक्त किया गया।
चका सहित राजा दक्ष की आकर्षक झांकी रहेगी आकर्षण का केन्द्र
माटीकला की अमिट पहचान के रूप में जाने जाना वाला प्रजापति समाज के द्वारा 17 सितम्बर को निकाले जा रहे चल समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र समाज की पहचान चका एवं राजा दक्ष प्रजापति की आकर्षक झांकी रहेगी। इस अवसर पर भव्य चल समारोह में समाजजनों के साथ अपनी पहचान को जन-जन के बीच दर्शाया जाएगा और बताया जाएगा कि किस प्रकार से माटी से बने उपकरणों का घर-घर में उपयोग किया जाता है और माटीकला से जुड़ा प्रजापति समाज अपनी जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपनी पहचान को बनाए हुए है। समस्त प्रजापति समाज समाज की इस पहचान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य चल समारोह के माध्यम से करेगा। इसके अलावा डीजे की धुनों पर राजा दक्ष प्रजापति के जयघोष सहित सामाजिक एकता का प्रदर्शन किया जाएगा।
चल समारोह में उत्साहवर्धन को लेकर 7 टीमों को किया सम्मानित
राजा दक्ष प्रजापति के रूप में प्रजापति समाज के द्वारा निकाले जा रहे चल समारोह को लेकर समाजजन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है और इसे भव्यता प्रदान करने के लिए शिवपुरी जिले की सभी तहसीलों में समाजजनों के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान इस भव्य चल समारोह को भव्य प्रदान करने में उत्साहवर्धन करने वाली समाज की 7 टीमों का सम्मान त्रिवेणी गार्डन परिसर में समाजजनों के बीच किया गया। इस दौरान प्रजापति समाज की टीम सुनाज, शिवपुरी, कोलारस, बैराढ़, कमलागंज, बदरवास एवं मगरौनी टीम शामिल रहे जिन्हें स्मृति चिह्न भेंटकर समाज के वरिष्ठजनों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment