---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 9, 2025

भारतीय किसान संघ ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांग लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


सड़कों पर उतरकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुआवजा व बीमा राशि सहित अतिवृष्टि से पहुंचे नुकसान की भरपाई की मांग

शिवपुरी। भारतीय किसान संघ  के नेतृत्व में मंगलवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने दोपहर 12 बजे से धरना-प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक चले इस आंदोलन के बाद किसान सड़क पर भी उतरे और फिर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन व धरना भारतीय किसान संघ के संभागीय अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड के नेतृत्व में दिया गया।

अतिवृष्टि से खरीफ की 80 प्रतिशत फसलें नष्ट होने पर किसानों ने मुआवजा व बीमा राशि तुरंत दिलाने की मांग की। बाढ़ सर्वे में गड़बड़ी, खाद संकट, आवारा गौधन, नकली बीज-खाद और बिजली समस्याओं को लेकर भी आवाज उठाई। जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों से लिए जाने वाले हर काम की रिश्वत की रेट लिस्ट ही दफ्तरों पर चस्पा कर दो। जिलाध्यक्ष श्री धाकड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानो की मांगो और समस्याओ कै जल्द निराकरण नही किया गया तो भारतीय किसान संघ हजारो किसानो के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा, बहां धरना देगा। जिसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा। धरना-प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार रघुवंशी, प्रांतीय सदस्य पवन शर्मा, प्रांतीय सदस्य चौधरी भूपेंद्र सिंह गुर्जर, संभागीय अध्यक्ष कल्याण यादव, जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़, जिला मंत्री बृजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेश बर्मा, दामोदर बर्मा और मातृशक्ति की जिला संयोजक अवंती लोधी सहित जिले की सभी तहसीलों से हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

No comments: