शिवपुरी- बीते हफ्ते भर में ही पुलिस थाना देहात क्षेत्र से करीब आधा दर्जन से अधिक भैंसें चोरी होने की घटना सामने आई है। यहां अलग-अलग स्थानों से अज्ञात भैंस चोर गिरोह के द्वारा भैंसों को चुराया गया और लेकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर फरियादी भैंसों के पशु मालिक के द्वारा पुलिस थाना देहात में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
फरियादी बालकिशन पुत्र स्व.नेकसिया यादव एवं फरियादी हरिराम यादव पुत्र स्व.नेकसिया यादव निवासी वार्ड क्रं.17 लुधावली शिवपुरी ने पुलिस थाना देहात में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि करीब एक हफ्ते पूर्व हरिराम यादव की तीन भैंसें उस समय चोरी हो गई जब रात्रि को भैंसों के साथ चराई करने गए थे तभी किन्हीं भैंस चोर गिरोह के द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर बड़ी चतुराई से भैंसों को चुरा लिया गया। लाखों रूपये की भैंस चोरी की इस घटना को लेकर फरियादी के द्वारा भी अपने संपर्कों के माध्यम से पशुओं को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन इसके बाद भी पशु नहीं मिले और पुलिस थाना देहात में शिकायत दर्ज कराकर अज्ञात पशु चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इसी क्रम में इस घटना के कुछ दिनों बाद ही बीती 6 सितम्बर की रात्रि को रोज की भांति अपने दर्जनों पशुओं भैंसों के साथ चराई कराने गए बालकिशन यादव की भी 5 भैंसो को अज्ञात भैंस चोर गिरोह के द्वारा चुरा लिया गया।
रात करीब 11:30 बजे वह अपनी भैंसों को लेकर चराई के लिए जंगल की तरफ ले गए थे और फिरा को जंगल में पशुओं को खुला विचरण कर सो गए, तभी कुछ देर बाद जब जागकर पशुओं को घर लेकर पहुंचे तो देखा कि दर्जनों पशुओं में से करीब 5 भैंसें गायब थी, जिन्हें जंगल के आसपास एरिया में ढंूढा लेकिन भैंसों का कोई अता-पता नहीं चला। इन भैंसों में 05 भैंस दूध वाली, 01 बियानार भैंस है। इन पशुओं को लेकर फरियादी बालकिशन यादव के द्वारा अपने परिजनों के साथ जानवरों को ढूंढा गया लेकिन नहीं मिल सके।
इसे लकर पुलिस थाना देहात में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से अपने चोरी गए पशुओं को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई। ऐसे में करीब हफ्ते भर में आधा दर्जन भैंसे चोरी होने की घटना से पशु मालिकों में बेचैनी छाई हुई है वहीं अज्ञात चोरों के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती दी गई है अब देखना होगा कि थाना देहात के द्वारा इस मामले में क्या कार्यवाही की जाती है।
No comments:
Post a Comment