---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 29, 2025

वार्ड क्रं.17 लुधावली में ग्वाल समाज द्वारा विराजित मॉं की पार्षदों ने की आरती



वार्डवासियों ने किया स्वागत, कल होगी हवन-पूर्णाहुति

शिवपुरी- ग्वाल समाज लुधावली के द्वारा वार्ड क्र्रं.17 लुधावली में विराजित मॉं दुर्गा की स्थापना की गई है जहां प्रतिदिन समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा सुबह-एवं सांय के समय होने वाली आरती में समाजजनों के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। इसी क्रम में गत दिवस वार्ड क्रं.17 के पार्षद राजा यादव के माता-पिता श्रीमती झींगो बाई-धन्ना लाल यादव (ग्वाल)के द्वारा यजमान बनकर धर्मलाभ प्राप्त किया गया। 

इस अवसर पर ग्वाल समाज के द्वारा विराजित मॉं शेरावली की आराधना करने के लिए आरती में नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के पार्षदगण एवं नपा उपाध्यक्ष भी शामिल हुए। इनमें नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास, पार्षद विजय शर्मा, पार्षद श्याम लाल शाक्य, पार्षद संजय गुप्ता पप्पू, पार्षद श्रीमती रीना कुलदीप शर्मा, पार्षद कमल किशन शाक्य, पार्षद ताराचंद राठौर, पार्षद मक्खन आदिवासी सहित ग्वाल समाज के वरिष्ठजन समाज के दीवान परसादी कछवाए ग्वाल, चौधरी बृजेश रियार, किशन लाल मोहनियां, परसादी थम्मार, आईटीबीपी से रिटायर फूलचंद थम्मार, छोटे लाल मोहनियां, गंगाराम मोहनियां, बाबूलाल थम्मार, बबलू थम्मार, संजीव भार्गव पंडितजी, दिनेश मोहनियां, वार्ड क्रं.17 के पार्षद राजा यादव (ग्वाल), पत्रकार राजू ग्वाल आदि सहित बड़ी संख्या में ग्वाल बन्धुजन इस आरती में शामिल हुए और सभी ने आरती करते हुए धर्मलाभ प्राप्त किया। 

यहां मंदिर के पुजारी बबलू महाराज के द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई गई। अंत में सभी पार्षदों का ग्वाल समाज एवं वार्डवासियों की ओर से श्रीराम पटाका पहनाकर स्वागत किया गया एवं सभी पार्षदों ने मिलकर प्रतिदिन मॉं की आरती कराने वाले पुजारी बबलू महाराज का भी स्वागत अभिनंदन किया। कल 01 अक्टूबर को ग्वाल समाज के द्वारा विधि-विधान से हवन-पुर्णाहुति एवं कन्याभोज के साथ मॉं को विदाई दी जाएगी।

No comments: