ग्राम सिंहनिवास के राधाकृष्ण मंदिर पर आयोजित की गई बैठकशिवपुरी- बीते रोज रविवार को सिंहनिवास स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर रावत समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले भर के लगभग 1500 से अधिक रावत समाज के नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज में अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवपुरी जनपद अध्यक्ष पति रघुवीर सिंह रावत ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद समाज को मिलता रहा हैं।
इसी कड़ी में उनके आशीर्वाद पात्र पूर्व जनपद अध्यक्ष कोलारस रामस्वरूप रावत रिझारी को ही सर्व सहमति से रावत समाज अध्यक्ष चुना गया। जिसमें उपस्थित समाज बन्धुओं ने श्री रिझारी का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित रावत समाज के अध्यक्ष श्री रिझारी ने कहा कि मुझे जो समाज द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैं उसके लिए में हमेशा समाजहित के कार्यों के आगे हमेशा खड़ा रहूंगा, इतना ही नहीं समाज के किसी भी नागरिक को मेरी आवश्यकता पड़े, उसके लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा। इस अवसर बैठक में रघुवीर रावत, रघुराज रावत, प्रमोद रावत, रमेश रावत, रवि रावत, परमजीत रावत, नीरज रावत, अनरथ सिंह रावत, श्याम रावत, दौैलत रावत, मोहर सिंह रावत, सिंधिया रावत, धर्मेन्द्र रावत एवं समस्त रावत समाज बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक के अंत में सभी समाज बन्धुओं ने सहभोज के साथ बैठक संपन्न हुई।
No comments:
Post a Comment